आलोक शुक्ला : कुछ अघोषित नेतवो को बेरोजगारो ने चन्दा नही दिया तो इस कदर झुंझला गए की विभीषण की तरह 07 दिसम्बर को एवम् बाद के याची राहत के विरोध में शिक्षा मित्रो के क हांथो अपना जमीर बेंच कर आम बेरोजगारो को फाइनल होने तक कोर्ट द्वारा अधिकांश बीएड टेट बेरोजगारो को प्रदत्त अंतरिम राहत के दुश्मन बन गए ।
मित्रो ----
एक बात जान ले भर्ती विवाद इन्ही नए नेतवो के कारण उलझता रहा है और sm मजबूत होता रहा है ।मैं sm विरोधी नही लेकिन मुझे भी मेरा अधिकार चाहिये ।।।
रोज रोज कीड़े मकोड़े की तरह पैदा हो रहे नेतवो के कारण इतनी रिट हो गयी है की कोर्ट को सुनवाई में दिक्कत हो रही है ।।
फिर कहता हूँ याची राहत एकेडमिक आधारित न्यू ऐड की मांग को मजबूत करता है और जो इसका विरोध करता है वो न्यू ऐड समर्थक हो ही नही सकता ।।।
आज जिस प्रकार इन छद्म बहरूपियो ने एकेडमिक समर्थक का चोला ओढ़ के चयनित याचियों और अचयनित याचियों में दीवार खड़ी की है वो किसी से छुपी नही है ।
यह भी कटु सत्य है की 24 feb या बाद के अचयनित याचियों को यदि कुछ मिलेगा तो वो 839 के चयन के बाद ही ।
इस कारण तदर्थ चयनित याची भाइयो का विरोध गलत है ।
-----
याची राहत में जो भी क्राइटेरिया की बात करेगा हमारे द्वारा उसका विरोध किया जायगा ।
बहुत स्पष्ट रूप से जान ले अब किसी नये नेता का जन्म मत होने दीजिये ।
जो भी रिट के नाम पर अथवा किसी अन्य मुद्दे के नाम पर मीटिंग , चन्दा आदि की मांग करे उसका पुरज़ोर विरोध किया जाना चाहिये ।
आप जिस टीम से जुड़े है उसी टीम पर विश्वास बना कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये कोशिस करें
।मेरा उद्देश्य नेतागीरी नही है और न ही चन्दा चोरी है , अपितु एक अदद नौकरी प्राप्त करना है चाहे वो फाइनल ऑर्डर से मिले या अंतरिम ऑर्डर से ।
जय माँ काली ।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET 2011 के पास टेट पास याची कपिल देव की पोस्ट व नसीहत जरूर पढ़े
- टीईटी मेरिट समर्थक और टीईटी संघर्ष मोर्चा को मो. अरशद (Mohd Arshad) का दो टूक जबाब ???
- Big Breaking : junior भर्ती सहित 1 लाख भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट
- UPTET 2011 के 839 तदर्थ नियुक्ति रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट मे 23 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट : शिक्षामित्रों की बिना टेट के नियुक्त नहीं : Himanshu Rana
- शिक्षक भर्ती पूरी होने के ढाई साल बाद फिर मांगे 31 जनवरी तक आवेदन
मित्रो ----
एक बात जान ले भर्ती विवाद इन्ही नए नेतवो के कारण उलझता रहा है और sm मजबूत होता रहा है ।मैं sm विरोधी नही लेकिन मुझे भी मेरा अधिकार चाहिये ।।।
रोज रोज कीड़े मकोड़े की तरह पैदा हो रहे नेतवो के कारण इतनी रिट हो गयी है की कोर्ट को सुनवाई में दिक्कत हो रही है ।।
फिर कहता हूँ याची राहत एकेडमिक आधारित न्यू ऐड की मांग को मजबूत करता है और जो इसका विरोध करता है वो न्यू ऐड समर्थक हो ही नही सकता ।।।
आज जिस प्रकार इन छद्म बहरूपियो ने एकेडमिक समर्थक का चोला ओढ़ के चयनित याचियों और अचयनित याचियों में दीवार खड़ी की है वो किसी से छुपी नही है ।
यह भी कटु सत्य है की 24 feb या बाद के अचयनित याचियों को यदि कुछ मिलेगा तो वो 839 के चयन के बाद ही ।
इस कारण तदर्थ चयनित याची भाइयो का विरोध गलत है ।
-----
याची राहत में जो भी क्राइटेरिया की बात करेगा हमारे द्वारा उसका विरोध किया जायगा ।
बहुत स्पष्ट रूप से जान ले अब किसी नये नेता का जन्म मत होने दीजिये ।
जो भी रिट के नाम पर अथवा किसी अन्य मुद्दे के नाम पर मीटिंग , चन्दा आदि की मांग करे उसका पुरज़ोर विरोध किया जाना चाहिये ।
आप जिस टीम से जुड़े है उसी टीम पर विश्वास बना कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये कोशिस करें
।मेरा उद्देश्य नेतागीरी नही है और न ही चन्दा चोरी है , अपितु एक अदद नौकरी प्राप्त करना है चाहे वो फाइनल ऑर्डर से मिले या अंतरिम ऑर्डर से ।
जय माँ काली ।
- यदि अगली सरकार बसपा की बनती है तो सभी बीएड/टेट पास अभ्यर्थियों का समायोजन होगा
- अवकाश के दिन ही चुनाव में हों शिक्षकों की ड्यूटी
- इलाहाबाद : जूनियर हाईस्कूल में विषयवार तैनात हों शिक्षक
- लखनऊ : शिक्षकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से माँगा जवाब
- 17572 पदों हेतु निकलीं शिक्षकों की बम्पर भर्तियां, 5 फरवरी तक करें आवेदन: झारखंड
- Big Breaking News : 15वें संशोधन , 29334 जूनियर भर्ती , UPTET , UPTET 2016 की ANSWER KEY , शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines