जो पैरामीटर 839 पे लागू होगा वही 24 feb या आगे ऑर्डर पर लागू होगा ये अटल है

लॉ के अनुसार जो पैरामीटर 839 पे लागू होगा वही 24 feb या आगे ऑर्डर पर लागू होगा ये अटल है।जो लोग ये कह रहे है कि सरकार 90/ 105 का क्रिटेरिया फॉलो करेगी तो ये सिरे से गलत है ।
जब सरकार 7 दिसम्बर के पैरामीटर पर याची नियुक्ति करेगी तो जनरल 90 और 83 टेट पास को जॉब मिलेगी ये उतना ही सत्य है जितना टेंट मेरिट में सेलेक्ट कंडीडेट। रही बात fb पर लोगो का लिखना तो कोई भी कुछ लिख देता है जो की सब सही नही होता हैं। सभी याची निश्चिन्त रहे एक व्यापक स्तर पर याची नियुक्ति की प्रक्रिया प्रदेश में गतिमान है जो जल्द ही G O के रूप में आप सभी के सामने होगा । सभी लोग अपने अपने स्तर से सभी जगह लगे है और कोसिस भी क्र रहे है । सरकार को न चाहते हुए भी यची जॉब देनी होगी इसमे चाहे संजय सिन्हा साहब हो या db साहब । या अजय जी सभी जानते है कि अब ये करना ही पड़ेगा । धीरे धीरे ही सही अपनी प्रक्रिया अब गतिमान है । सभी लोग धैर्य रखें सफलता आप के कदमो में जल्द होगी । 22 feb से पहले आप सभी ट्रेनी ग पर होंगे ऐसा मेरा विस्वास है ।ऐसी आसा के साथ आपका अचयनित साथी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines