latest updates

latest updates

22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए एक समग्र प्रदेश स्तरीय मीटिंग

सम्मानित साथियो आप सभी को सादर अवगत कराना चाहूँगा कि पिछले कुछ समय से, मा. सुप्रीमकोर्ट में 22/02/2017 की आगामी महत्वपूर्ण सुनवाई के सन्दर्भ में "एक समग्र प्रदेश स्तरीय मीटिंग" के लिए, कई सक्रीय जिला प्रतिनिधियों और टेट मेरिट के शुभचिन्तकों द्वारा परामर्श दिया/आग्रह किया जा रहा है
कि प्रदेश नेतृत्व शीघ्र ही लखनऊ में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाये जिसमें टेट मेरिट पर निर्भर और 72825 में नियुक्त सभी सक्रीय साथियों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित करे जिससे 22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए समुचित रुपरेखा बनायीं जा सके और प्रदेश स्तरीय आर्थिक सहयोग के लिए अपील की जा सके.

उपरोक्त विषय में प्रदेश के कई साथियों से बातचीत की और अन्ततः स्वयम मैंने, अनिल वर्मा भाई, सुजीत भाई, अवनीश भाई, संतोष प्रजापति भाई आदि से फोन कॉन्फ्रेंस पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया गया कि 14/01/2017 को सुबह 11 बजे लखनऊ में "प्रदेश स्तरीय मीटिंग" का आयोजन किया जाये जिसकी सूचना सोशल मीडिया एवं फोनिक वार्ता द्वारा सभी सक्रिय साथियों को दे दी जाये.

अतः सभी सक्रिय साथियों से अपील है कि 14/01/2017 को लखनऊ में 11 बजे एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग रखी जा रही है जिसमें टेट मेरिट पर निर्भर और 72825 में नियुक्त सभी सक्रीय साथीगण/जिला प्रतिनिधि प्रतिभाग करें जिससे 22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए समुचित रुपरेखा बनायीं जा सके. मीटिंग के लिए लखनऊ में *स्थान की सूचना भी आप सभी को शीघ्र दे दी जायेगी.

साथियो समय और परिस्थितियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक संख्या में सभी साथीगण मीटिंग में प्रतिभाग करें और 72825 और टेट मेरिट को अज़र-अमर बनाये रखने के लिए आवश्यक सुझाव व् सहयोग का आदान-प्रदान करने का अवसर दें.
.
धन्यवाद।
आपका अपना सहयोगी साथी,,,,
जितेन्द्र सिंह, स.अ. (72825)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates