सम्मानित साथियो आप सभी को सादर अवगत कराना चाहूँगा कि पिछले कुछ समय से, मा. सुप्रीमकोर्ट में 22/02/2017 की आगामी महत्वपूर्ण सुनवाई के सन्दर्भ में "एक समग्र प्रदेश स्तरीय मीटिंग" के लिए, कई सक्रीय जिला प्रतिनिधियों और टेट मेरिट के शुभचिन्तकों द्वारा परामर्श दिया/आग्रह किया जा रहा है
उपरोक्त विषय में प्रदेश के कई साथियों से बातचीत की और अन्ततः स्वयम मैंने, अनिल वर्मा भाई, सुजीत भाई, अवनीश भाई, संतोष प्रजापति भाई आदि से फोन कॉन्फ्रेंस पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया गया कि 14/01/2017 को सुबह 11 बजे लखनऊ में "प्रदेश स्तरीय मीटिंग" का आयोजन किया जाये जिसकी सूचना सोशल मीडिया एवं फोनिक वार्ता द्वारा सभी सक्रिय साथियों को दे दी जाये.
अतः सभी सक्रिय साथियों से अपील है कि 14/01/2017 को लखनऊ में 11 बजे एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग रखी जा रही है जिसमें टेट मेरिट पर निर्भर और 72825 में नियुक्त सभी सक्रीय साथीगण/जिला प्रतिनिधि प्रतिभाग करें जिससे 22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए समुचित रुपरेखा बनायीं जा सके. मीटिंग के लिए लखनऊ में *स्थान की सूचना भी आप सभी को शीघ्र दे दी जायेगी.
साथियो समय और परिस्थितियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक संख्या में सभी साथीगण मीटिंग में प्रतिभाग करें और 72825 और टेट मेरिट को अज़र-अमर बनाये रखने के लिए आवश्यक सुझाव व् सहयोग का आदान-प्रदान करने का अवसर दें.
.
धन्यवाद।
आपका अपना सहयोगी साथी,,,,
जितेन्द्र सिंह, स.अ. (72825)
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए एक समग्र प्रदेश स्तरीय मीटिंग
- 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती , 23 फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई
- याची लाभ प्रक्रिया को लेकर शासन स्तर पर खलबलाहट तो है लेकिन यथार्थ में जियें और जीने दें....
- प्राइमरी स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामला,इलाहाबाद HC मे भर्ती प्रक्रिया को दी गई चुनौती
- 22 फरवरी को मेरिट के आधार पर बीएड-टीईटी एवं शिक्षामित्र प्रकरण का होगा फाईनल , 9 जनवरी के जजमेंट मे सुप्रीमकोर्ट ने किया स्पष्ट
उपरोक्त विषय में प्रदेश के कई साथियों से बातचीत की और अन्ततः स्वयम मैंने, अनिल वर्मा भाई, सुजीत भाई, अवनीश भाई, संतोष प्रजापति भाई आदि से फोन कॉन्फ्रेंस पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया गया कि 14/01/2017 को सुबह 11 बजे लखनऊ में "प्रदेश स्तरीय मीटिंग" का आयोजन किया जाये जिसकी सूचना सोशल मीडिया एवं फोनिक वार्ता द्वारा सभी सक्रिय साथियों को दे दी जाये.
अतः सभी सक्रिय साथियों से अपील है कि 14/01/2017 को लखनऊ में 11 बजे एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग रखी जा रही है जिसमें टेट मेरिट पर निर्भर और 72825 में नियुक्त सभी सक्रीय साथीगण/जिला प्रतिनिधि प्रतिभाग करें जिससे 22/02/2017 की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए समुचित रुपरेखा बनायीं जा सके. मीटिंग के लिए लखनऊ में *स्थान की सूचना भी आप सभी को शीघ्र दे दी जायेगी.
साथियो समय और परिस्थितियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक संख्या में सभी साथीगण मीटिंग में प्रतिभाग करें और 72825 और टेट मेरिट को अज़र-अमर बनाये रखने के लिए आवश्यक सुझाव व् सहयोग का आदान-प्रदान करने का अवसर दें.
.
धन्यवाद।
आपका अपना सहयोगी साथी,,,,
जितेन्द्र सिंह, स.अ. (72825)
- OBC की 17 जातियों को SC में शामिल करने के मामले में हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देने से किया इंकार
- UPTET 72825 भर्ती में याचियों के नौकरी के लिए सीमा रानी दीदी का सराहनीय कार्य
- 12,460 भर्ती निकालने पर भर्ती पर स्टे के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई पूरी, 15 वें और 16 वें संशोधन का मामला
- बीएसए ने किए बीईओ के तबादले, BSA की करतूत निर्वाचन आयोग की सख्ती पर भारी
- समय बड़ा बलवान लूटी गयी गोपिकाये वही अर्जुन वही बाण , मजबूरी मे नौकरी के लिये ये कदम उठाना पड़ा
- आचार संहिता लगने के कारण सरकार की कई योजना खटाई में
- यूपी को कहां ले जाएगी ‘उम्मीद की पंचर साइकिल’ ?
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines