latest updates

latest updates

शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा मांगों का पुलिंदा, नौ सूत्री मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ BSA से मिला

अंबेडकरनगर : अंतरजनपदीय शिक्षकों के एरियर भुगतान समेत नौ सूत्री मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह से मिला। बीएसए को मांगों का पुलिंदा सौंपते हुए इसके प्रभावी निस्तारण की मांग हुई।
जिलाध्यक्ष मानिक चंद्र चौधरी की अगुआई में शिक्षकों ने बकाया देयकों का अविलंब भुगतान करने तथा फैजाबाद के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से यहां के शिक्षकों की पत्रवलियों हस्तानांतरित कराने को कहा। विधानसभा चुनाव के दौरान गंभीर रूप से बीमार, शारीरिक तौर पर अक्षम तथा गर्भवती महिलाओं को डयूटी मुक्त रखने की मांग की गई। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर वेतन का निर्धारण कराते हुए जनवरी माह के वेतन का भुगातन कराने तथा अगस्त 2015 में पदोन्नति पाए सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों का वेतन सीधी भर्ती के गणित तथा विज्ञान अध्यापकों के बराबर करने को कहा गया। 1एमडीएम बनाए जाने को कनवर्जन कास्ट व रसोइया मजदूरों के बकाया मनदेय भुगतान की आवाज भी शिक्षकों ने बीएस के समक्ष उठाई। प्रसूती अवकाश व पाल्य अवकाश स्वीकृति आदेश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने और वर्ष 2017 की अवकाश तालिका को जारी किए जाने की मांग हुई। प्रतिनिधिमंडल में मंत्री राजेश कुमार यादव व कोषाध्यक्ष सतन कुमार, दिनेश वर्मा, श्वेता सिंह, अशोक यादव, अली हसन, फूलचंद, मनोराम व रामचंदर आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates