Advertisement

22 को अत्यंत महत्वपूर्ण सुनवाई , सभी को अपनी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए...Mayank Tiwari

22 को अत्यंत महत्वपूर्ण सुनवाई है..जो कि टेट धारकों के भविष्य की दिशा-दशा निर्धारित करेगी ...और ये सार्वभौमिक सत्य है आज के इस अर्थवादी युग में बिना पैसों के सेशन कोर्ट में ढंग की पैरवी नही हो सकती...
ये तो भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका की लड़ाई है...जहाँ वकीलों की फीस हज़ारो नही , लाखो में होती है.....कुछ दिव्य आत्माएं फेसबुक पर दिन भर सिर्फ छिद्रान्वेषण का काम करते हैं..... कुछ भी उल्टा-सीधा होने पर सारा ठीकरा नेताओ पर फोड़ दिया जाता है..... विपक्षियों ने सुप्रीम कोर्ट के लगभग सभी बड़े गुडविल के अधिवक्ताओं को hire कर लिया है ....... उन्हें टक्कर देने के लिए हमारे पास भी ढंग के अधिवक्ता होना आवश्यक है......फिलहाल 22 फरवरी अत्यंत नजदीक है.... सभी को अपनी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए...

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news