latest updates

latest updates

किसी के भी नकारात्मक विचारो से डरने या घबराने की जरूरत नहीं : "जितेन्द्र सिंह सेंगर" की कलम से........

 "जितेन्द्र सिंह सेंगर" की कलम से........टेट 2011 उत्तीर्ण याची साथियो नमस्कार.......साथियो कही से भी और किसी के भी नकारात्मक विचारो से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
टेट के कुछ अराजक तत्त्व जो याची लाभ न मिले और ये केस लंबा चलता रहे ऐसे तुच्छ इरादों के साथ शतरंजी शातिर कुटिल चाले चलने वालों के लिए सेंगर ने इनके नापाक इरादों की कब्र की पुख्ता तयारी कर रखी है। प्रत्येक याची चाहे वो किसी भी टीम से हो सेंगर द्वारा तैयार की जा रही इनके नापाक इरादों की कब्र में दो मुट्ठी मिट्टी डालने के लिए तैयार रहे। ये तुच्छ मानसिकता के लोग याचियों को अपने नाम से पड़ी आई. ए. का अगर खौफ दिखाते हो तो प्रत्येक याची ध्यान से समझे जितना पहले नंबर के याची का महत्व है उतना ही उस आई.ए. के अंतिम याची का महत्व और सेंगर का नाम हर जगह हैऔर और आम याची भी सबके बराबर महत्व रखता है।ऐसे तुच्छ लोगो की औकात नहीं है कि वो किसी का कुछ बिगाड़ सके।सोचो जरा अगर जिसके नाम से याचिका पड़ी हो और उसकी डेथ हो जाय या वो पैरवी करना छोड़ दे तो कोई भी याची जो उस याचिका में हो पैरवी करता है और लक्ष्य प्राप्त करता है। सेंगर अकेले इनके लिए पर्याप्त है वो आप सबको वक़्त के साथ दिख जाएगा और आम याची तो मेरे साथ है ही, वक़्त के साथ इनका हश्र आपके सामने बहुत जल्द होगा। अन्य टीमो के याची अपने टीमो के जिला प्रतिनिधियों को आर्थिक सहयोग करे और सेंगर से जुड़े जिला प्रतिनिधियों को सेंगर की टीम से जुड़े याची आर्थिक सहयोग करे। जो याची लाभ मिलने का विरोध कर रहे है और अपना अकाउंट नंबर जारी किये है अगर आम याची ने इनके अकाउंट में सहयोग किया तो कितना घातक होगा आप सोच नहीं सकते क्योकि हर सुनवाई में इन्होंने वकीलो से याची लाभ पर चुप रहने की breafing करते रहे है ज़िसका मैंने बार बार विरोध किया है। सेंगर से जुड़े सभी याची बुधवार तक किसी के अकाउंट में सहयोग न करे क्योकि बुधवार को सायद ऐसा खुलासा किया जाएगा कि याची इनके अकाउंट में सहयोग नहीं बल्कि दुसरे रूप में सहयोग का ऐसा स्वागत करेंगे की इन्हें उत्तर प्रदेश में जमीन नहीं मिलेगी। थोड़ा इंतजार , jitendra singh sengar 9838032735. written date..12.02.2017
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates