नमस्कार मित्रों , सभी को विदित है कि उत्तर-प्रदेश की समस्त विवादित भर्तियों की तारीख 22 फ़रवरी को सुनिश्चित है , उसी सन्दर्भ में कुछ बातें :-
2) शिक्षा मित्रों के बाहर हुए बिना किसी भी प्रकार की आगामी राहत मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और इस बात को समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जितनी जल्दी समझ जाएं बेहतर है |
3) शिक्षा मित्रों द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्ताओं का खड़ा होना लेकिन आपकी तरफ से पैरवी का कमजोर होना , क्यूँ ?
4) साल भर से आपकी इस टीम ने कानूनन रूप से आपको शिक्षा मित्रों के विरुद्ध सशक्त ही किया है और आज उनके प्रशिक्षण से लेकर टेट देने तक के मुद्दे पर समस्त याचिकाएं मा० सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष हैं इसके अलावा किसी का कुछ नहीं है |
5) आगामी तिथि पर वरिष्ठतम अधिवक्ता हमारी तरफ से न होना क्यूंकि साल भर आपके द्वारा पूर्व में दिए गए सहयोग से आजतक लड़ाई लड़ी गई है परन्तु अब केस अपने निर्णायक दौर पर है तो इसमें भी कोई चूक हुई तो उसकी जिम्मेदारी हम सभी की होगी |
6) आपके प्रतिनिधि या आपका खुद का निष्क्रिय हो जाना और सोशल मीडिया पर आपके द्वारा विदवा-विलाप करना जबकि सभी बुद्धिजीवी जानते हैं कि नौकरी आरोप-प्रत्यारोप से नहीं मिलनी है उसके लिए अधिवक्ता ही करने होंगे |
7) कुछ प्रतिनिधि जो कि केंद्रीय टीम के नाम पर सहयोग तो लेते हैं परन्तु उनके द्वारा हम तक न पहुँचाना क्यूंकि उसके लिए आप उन पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसा आज आपको इसलिए पता चल रहा है क्यूंकि हम बीच में कभी आपसे डिमांड नहीं किये लेकिन आपसे हो सकता है लिया गया हो , ये बात सभी के लिए नहीं है ये उनके लिए है जो वाकई इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में रहे हो |
8) हर जगह चुनावी दौर में आचार सहिंता की वजह से मीटिंग न होना भी एक कारण है कि केंद्रीय टीम हर जगह पहुँच नहीं पाएगी तो सहयोग कैसे जुटाया जाएगा ?
उपरोक्त बिन्दुओं के सन्दर्भ में आपको बताना चाहता हूँ कि लगातार दिल्ली में बना हुआ हूँ और एक वरिष्ठतम अधिवक्ता शिक्षा मित्रों के विरुद्ध (अगर आपका सहयोग 15 या 16 फ़रवरी तक आ जाता है तो) से मिलने का समय सोमवार या मंगलवार मिला है जिनके नाम का खुलासा तभी करूँगा जब उन तक उनकी फीस और ब्रीफ दोनों पहुँच जाएंगी जिसके लिए आपको प्रयास करना है |
सभी जगह न पहुँचने के कारण और कुछ ऐसे याची जो मीटिंग में नहीं आ पा रहे हैं या ऐसे प्रतिनिधि जो कि असामाजिक गतिविधियों में लीन रहे हैं और सहयोग लिया गया है हमारे न मांगे जाने पर भी, के लिए हमारी टीम से दुर्गेश प्रताप सिंह का अकाउंट न. सर्व-सम्मत्ति से जारी करने का फैसला लिया गया है जिसमे आप अपने यथा-संभव सहयोग को भेजें क्यूंकि सुनवाई लगातार भी हो सकती है और शिक्षा मित्र केस पर कोर्ट का ध्यान केन्द्रित करने के लिए कम से कम वरिष्ठतम अधिवक्ता की जरूरत महसूस होती है |
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आप मुझसे 9927035996 और अमित सिंह गोंडा 9415392912 से केस के सन्दर्भ में शाम को 7 बजे से 9 बजे तक बात कर सकते हैं |
इसी सन्दर्भ में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मीटिंग इस रविवार 12 फ़रवरी को सुबह 10 बजे चौ० चरण सिंह पार्क में आहूत की गई है जिसमे सभी की उपस्थिति अनिवार्य है |
Account Details :-
Name - Durgesh Pratap Singh
A/C NO. - 30693299675
BRANCH- STATE BANK OF INDIA, GONDA, MAIN BRANCH
IFSC-SBIN0000084
ATM CARD NO.- 5196190065374060
कृपा करके उपरोक्त खाते में सहयोग करने वाले ब्यौरा 9935758908 whatsapp नंबर या ईमेल आईडी teamdurgesh@gmail.com पर अवश्य भेजें और सहयोग करने याची अपना ब्यौरा वेबसाइट teamdurgesh.com पर भी देख सकते हैं |
साथियों , आरोप-प्रत्यारोप और नकरात्मक भाव रखने के लिए पूरा जीवन पड़ा है लेकिन आप सजग होकर स्वयं के लिए सहयोग करें |
शेष विस्तार से बाद में |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका____________हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- आगामी 22 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में सेमीफाइनल हो सकता है पर फाइनल कभी भी नहीं
- शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट देगा उनका संवैधानिक अधिकार
- Updates : जूनियर भर्ती/अकादमिक भर्ती से सम्बंधित 3 केसों की सुनवाई 06 फरवरी
- LT GRADE: एलटी शिक्षकों के दस्तावेजों की जाँच शुरू, JD ने DIOS को भेजे दिशा निर्देश
- 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर , मुख्य मुद्दा टेट मेरिट
- 22 फरवरी की तारीख़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर , 72825 का मामला : अनिल कुंडू
2) शिक्षा मित्रों के बाहर हुए बिना किसी भी प्रकार की आगामी राहत मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और इस बात को समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जितनी जल्दी समझ जाएं बेहतर है |
3) शिक्षा मित्रों द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्ताओं का खड़ा होना लेकिन आपकी तरफ से पैरवी का कमजोर होना , क्यूँ ?
4) साल भर से आपकी इस टीम ने कानूनन रूप से आपको शिक्षा मित्रों के विरुद्ध सशक्त ही किया है और आज उनके प्रशिक्षण से लेकर टेट देने तक के मुद्दे पर समस्त याचिकाएं मा० सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष हैं इसके अलावा किसी का कुछ नहीं है |
5) आगामी तिथि पर वरिष्ठतम अधिवक्ता हमारी तरफ से न होना क्यूंकि साल भर आपके द्वारा पूर्व में दिए गए सहयोग से आजतक लड़ाई लड़ी गई है परन्तु अब केस अपने निर्णायक दौर पर है तो इसमें भी कोई चूक हुई तो उसकी जिम्मेदारी हम सभी की होगी |
6) आपके प्रतिनिधि या आपका खुद का निष्क्रिय हो जाना और सोशल मीडिया पर आपके द्वारा विदवा-विलाप करना जबकि सभी बुद्धिजीवी जानते हैं कि नौकरी आरोप-प्रत्यारोप से नहीं मिलनी है उसके लिए अधिवक्ता ही करने होंगे |
7) कुछ प्रतिनिधि जो कि केंद्रीय टीम के नाम पर सहयोग तो लेते हैं परन्तु उनके द्वारा हम तक न पहुँचाना क्यूंकि उसके लिए आप उन पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसा आज आपको इसलिए पता चल रहा है क्यूंकि हम बीच में कभी आपसे डिमांड नहीं किये लेकिन आपसे हो सकता है लिया गया हो , ये बात सभी के लिए नहीं है ये उनके लिए है जो वाकई इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में रहे हो |
8) हर जगह चुनावी दौर में आचार सहिंता की वजह से मीटिंग न होना भी एक कारण है कि केंद्रीय टीम हर जगह पहुँच नहीं पाएगी तो सहयोग कैसे जुटाया जाएगा ?
उपरोक्त बिन्दुओं के सन्दर्भ में आपको बताना चाहता हूँ कि लगातार दिल्ली में बना हुआ हूँ और एक वरिष्ठतम अधिवक्ता शिक्षा मित्रों के विरुद्ध (अगर आपका सहयोग 15 या 16 फ़रवरी तक आ जाता है तो) से मिलने का समय सोमवार या मंगलवार मिला है जिनके नाम का खुलासा तभी करूँगा जब उन तक उनकी फीस और ब्रीफ दोनों पहुँच जाएंगी जिसके लिए आपको प्रयास करना है |
सभी जगह न पहुँचने के कारण और कुछ ऐसे याची जो मीटिंग में नहीं आ पा रहे हैं या ऐसे प्रतिनिधि जो कि असामाजिक गतिविधियों में लीन रहे हैं और सहयोग लिया गया है हमारे न मांगे जाने पर भी, के लिए हमारी टीम से दुर्गेश प्रताप सिंह का अकाउंट न. सर्व-सम्मत्ति से जारी करने का फैसला लिया गया है जिसमे आप अपने यथा-संभव सहयोग को भेजें क्यूंकि सुनवाई लगातार भी हो सकती है और शिक्षा मित्र केस पर कोर्ट का ध्यान केन्द्रित करने के लिए कम से कम वरिष्ठतम अधिवक्ता की जरूरत महसूस होती है |
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आप मुझसे 9927035996 और अमित सिंह गोंडा 9415392912 से केस के सन्दर्भ में शाम को 7 बजे से 9 बजे तक बात कर सकते हैं |
इसी सन्दर्भ में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मीटिंग इस रविवार 12 फ़रवरी को सुबह 10 बजे चौ० चरण सिंह पार्क में आहूत की गई है जिसमे सभी की उपस्थिति अनिवार्य है |
Account Details :-
Name - Durgesh Pratap Singh
A/C NO. - 30693299675
BRANCH- STATE BANK OF INDIA, GONDA, MAIN BRANCH
IFSC-SBIN0000084
ATM CARD NO.- 5196190065374060
कृपा करके उपरोक्त खाते में सहयोग करने वाले ब्यौरा 9935758908 whatsapp नंबर या ईमेल आईडी teamdurgesh@gmail.com पर अवश्य भेजें और सहयोग करने याची अपना ब्यौरा वेबसाइट teamdurgesh.com पर भी देख सकते हैं |
साथियों , आरोप-प्रत्यारोप और नकरात्मक भाव रखने के लिए पूरा जीवन पड़ा है लेकिन आप सजग होकर स्वयं के लिए सहयोग करें |
शेष विस्तार से बाद में |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका____________हिमांशु राणा
- 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती को लेकर एक निर्णायक बहस
- सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए
- B Ed बेरोजगार अपने रोजगार और हितों के लिए जागरूक होने लगे, जो उनके हित की बात करे उसकी और
- 22 फरवरी को मेरिट के आधार पर बीएड-टीईटी एवं शिक्षामित्र प्रकरण का होगा फाईनल , 9 जनवरी के जजमेंट मे सुप्रीमकोर्ट ने किया स्पष्ट
- 22 फरवरी को होगा 3.50 लाख शिक्षक भर्तियों पर होगा निर्णायक फैसला, सुप्रीमकोर्ट में होगा रोजीरोटी का फैसला
- शिक्षक भर्ती में 16A (16 क) संशोधन लाकर न्यूनतम योग्यता से छूट का अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिया जो कि NCTE एक्ट के सेक्शन 23(2) का खुला उल्लंघन
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines