नए रोजगार देने वालों को सरकार का तोहफा

जासं, इलाहाबाद : अगर आप अपनी कंपनी या प्रतिष्ठान में कोई ऐसा नया कर्मचारी रखते हैं जिसका पहले कहीं भविष्य निधि का खाता न हो तो प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आपको भारी लाभ हो सकता है। नई नौकरी देने की तारीख से तीन साल तक भविष्य निधि में कंपनी का अंशदान केंद्र सरकार वहन करेगी।
स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयोग के प्रभारी अधिकारी जेके संघाले ने दी।1उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार के लिए नौकरी देने वालों को प्रोत्साहन दे रही है। इस योजना से कंपनियों को भारी लाभ रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 17 मार्च तक इंप्लाई इनरोलमेंट स्कीम भी अभियान के तौर पर चलाई जा रही है। जिसमें यदि किसी फर्म ने 2009 से दिसंबर 2016 के बीच अपने किसी इंप्लाई को भविष्य निधि में पंजीकरण नहीं करवाया है तो इस योजना के तहत वह अभी भी ऐसे कर्मचारियों की घोषणा कर सकता है। इस योजना के तहत भी केंद्र सरकार अंशदान की पूरी रकम पर 60 फीसद की छूट फर्म को देगी। लेकिन इसके लिए ऑनलाइन डिक्लियरेशन करना होगा। साथ ही घोषणा के 15 दिन के भीतर ही रकम भी जमा करनी होगी। तभी इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा। 1बैठक के दौरान ईडीपी प्रभारी राजेश कुमार ने प्रबंधन के लोगों को वेबसाइट के इस्तेमाल से लेकर अन्य तकनीकी जानकारी भी दी। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त प्रतीश सिंह और आशीष कुमार भी मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines