latest updates

latest updates

सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए

आज 05 फरवरी 2017 को पूर्व निर्धारित सूप्रीम याची मीटिंग संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए-
1- विगत कई हफ्ते से कुछ लोगों के जी ओ के खेल को समाप्त मानकर सुप्रीम कोर्ट में 22 फरवरी के पैरवी पर सहमति बनी फिर भी अंतिम रूप से 7 फरवरी 2017 तक जी ओ के प्रतीक्षा की बात तय करते हुए यह भी
निर्णय हुआ कि 7 तक भी जी ओ जारी हो जाने पर अपेक्षित सहयोग किया जाएगा साथ ही यह भी तय किया गया कि आर के पाण्डेय के ह्वात्सएप्प मोबाइल न0 9450505025 पर जिन दो खातों क्रमशः इंडियन बैंक एवम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को भेजकर व जरिये मैसेज एवम काल करके जिन नेताओं ने जी ओ के लिए रूपये की मांग की तथा समय से जी ओ न जारी होने पर पोस्ट करने के बाद जिन नेताओ ने फोन से धमकी दी व अनधिकृत मिस कॉल करके परेशान किया है उन सभी खाता धारकों व धमकी वाले नेताओं के विरुद्ध 8 फरवरी 2017 से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी
2- सुप्रीम कोर्ट में समान विचार व मुद्दों पर मिलकर
शिक्षा मित्र याची लाभ तथा मेरिट पर बहस के बिंदु पर सीनियर वकील के साथ मजबूत सफल पैरवी के लिए सहयोग किया जाएगा
3- सभी 83/90 टी ई टी मॉर्क्स वाले याचियों के जॉब के लिए ही पैरवी की जायेगी
4- नये याचियों के लिए 7 फरवरी तक पेपर्स जमा किये जायेंगे
5- केवल मीटिंग में आने वालों को ही पूरी सही विहित व विधिक अधिकृत जानकारी दी जायेगी जिसके लिए मात्र ऐक्टिव सहयोगी अचयनित याचियों का अलग से कल 6 फरवरी को ही नया ग्रुप बनाकर उसमे पूरी जानकारी दी जायेगी तथा अगली मीटिंग की सूचना तीन दिन पूर्व दी जायेगी साथ ही बिना उचित कारण बताए मीटिंग में न आने वाले याची अपनी पैरवी खुद करने को स्वतंत्र किये जाते हैं साथ ही जूनियर एवम प्राइमरी के नए याची जो भी बने हैं वे 7 फरवरी 2017 को शाम 7 से 9 बजे के बीच फोन करके अपनी स्थिति को स्पष्ट तौर पर जान लें
आर के पाण्डेय
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates