गणेश दीक्षित चंदे के धंधे पर नाराज, पैसे की कमी की वजह से वकील खड़ा करने में परेशानी

गणेश दीक्षित चंदे के धंधे पर नाराज, पैसे की कमी की वजह से वकील खड़ा करने में परेशानी -
दो टूक----------जैसा को हम लोगों ने आगामी 22 फरवरी की महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए 3 अकाउंट जारी किये थे ।जिसमें कुल 3 लाख 10 हजार रूपये तथा 10000 रूपये नकद राजीव गौड़ सीतापुर से प्राप्त हुए ।
कुल 3 लाख 20000 हजार aor शारदा मैम को जमा कर शाम सात बजे ब्रीफ का टाइम लिया ।किन्तु 5लाख 50000 पूरा जमा न हो पाने के कारण उन्होंने कॉन्फ्रेंस कराने से मना कर दिया ।पूरा पैसा जमा हो जाने की स्थिति में कल सुबह नौ बजे ब्रीफ होगी ।

चाहते तो हम भी लाख डेढ़ लाख का वकील करके प्रदेश में चार पांच लाख फीस दिखा सकते थे और फर्जी तस्वीरें भी आप के सामने डाल देते हैं ।
अब अहम सवाल यह है कि प्रदेश भर हर जिले और ब्लॉक से वसूला गया तकरीबन 40 से 50 लाख रुपया आखिर गया तो कहां गया ।

उसे बचाकर रखना किन तर्कों के आधार पर ????

ये स्थिति तब है जब डेढ़ साल बाद आर्थिक सहयोग माँगा गया है ।

एक बात और पी पी राव के अतिरिक्त कोई दूसरा वकील नहीं किया जाएगा ।सिर्फ और सिर्फ पी पी राव को किया जाएगा आप सभी कल8 बजे तक अपना सहयोग सुनिश्चित कराएं ।

टेट मेरिट आज भी अमर है कल भी अमर रहेगी किन्तु यदि कुछ मरा है तो वह है लोगों का ईमान ।
शेष विस्तार से बाद में
आपका
गणेश शंकर दीक्षित
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines