22 फरवरी को होगा महासंग्राम: 12वां संशोधन जिसमे 72825 का हित, 15, 16वां जिसमे लगभग एक लाख लोगों का हित: टेट उत्तीर्ण प्राथमिक शि.संघ
जिसे पूर्ण रूप से सुरक्षित कर अंतिम फैसला अपने पक्ष में ले लेना है और होना भी यही है। लेकिन हमें इसके लिए एकजुट होकर अंत तक लड़ना होगा। कोई भी लड़ाई सही-गलत, न्याय-अन्याय, सत्य-असत्य के बीच ही होती है। और जीत एक की ही होती है और वह जीत सत्य की होती है। लेकिन क्या सही है और क्या गलत ये हमें साबित करना पड़ता है!! अंतिम सुनवाई के लिए हम अपनी टीम के साथ मिलकर,A OR Amit pavan के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता RL .Basant को हायर कर चुके हैं बसंत जी केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके है ।और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम अधिवक्ताओं में से एक हैं।बसंत सर को दो ब्रीफिंग करा दी गयी है।इनकी फीस एक हियरिंग की 2 लाख रुपये हैं।मैं इसी क्रम में मैं विगत तीन दिनों से दिल्ली में था और अपना कार्य पूर्ण करके आया हूँ हमारे साथ बागपत और सहारनपुर की टीम भी कार्य कर रही है।
मैं विवेकमिश्र(जिलाध्यक्ष),अभिषेकमिश्र(जिला संयोजक)और देवेंद्र सिंह (महामंत्री) ,टेट वेलफेयर संघठन ,सीतापुर के सम्मानित सदस्यों के संरक्षण में आपके कार्य को पूरी ईमानदारी से करने का प्रयास कर रहा हूँ।
निर्णय होना है कि 12वां संशोधन(टेट मेरिट यानि हमारी भर्ती) सही है या 15वां,16वां संशोधन( अकेडमिक मेरिट) सही।। 12वां संशोधन जिसमे 72825 का हित समाहित है और 15, 16वां जिसमे लगभग एक लाख लोगों का हित। हम बार-बार 15वें 16वें को गलत साबित किये और सरकार उस पर लाखों को नौकरी देती रही। आज उनकी संख्या हमसे ज्यादा हो गयी है और निःसंदेह अपने हित को सुरक्षित करने के लिए कोई पीछे नही हटेगा। हमसे ज्यादा वे लोग जागरूक हैं और होना स्वाभाविक भी है क्योंकि सरकार की गलत नीति का परिणाम उनके सामने है।
साथियों जब लड़ाई दो के बीच हो तो जीत एक की ही होनी है और जीतेगा भी वही जिसके पास सशक्त हथियार हो और सही हो।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्रों के ये रहे वो कमजोर प्वाईट जिससे शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट मे अपना केस हार सकते है? गौर से पढ़े यह पॉइंट्स
- आगामी 22 फरवरी को फाइनल हियरिंग के दौरान निम्न बिन्दुवों का निस्तारण होना हैं...............
- शिक्षक भर्ती में 16A (16 क) संशोधन लाकर न्यूनतम योग्यता से छूट का अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिया जो कि NCTE एक्ट के सेक्शन 23(2) का खुला उल्लंघन
- 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर , मुख्य मुद्दा टेट मेरिट
- 24 फरवरी के पहले बने याचियों की संख्या सरकारी हलफनामे के हिसाब से 34509
जिसे पूर्ण रूप से सुरक्षित कर अंतिम फैसला अपने पक्ष में ले लेना है और होना भी यही है। लेकिन हमें इसके लिए एकजुट होकर अंत तक लड़ना होगा। कोई भी लड़ाई सही-गलत, न्याय-अन्याय, सत्य-असत्य के बीच ही होती है। और जीत एक की ही होती है और वह जीत सत्य की होती है। लेकिन क्या सही है और क्या गलत ये हमें साबित करना पड़ता है!! अंतिम सुनवाई के लिए हम अपनी टीम के साथ मिलकर,A OR Amit pavan के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता RL .Basant को हायर कर चुके हैं बसंत जी केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके है ।और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम अधिवक्ताओं में से एक हैं।बसंत सर को दो ब्रीफिंग करा दी गयी है।इनकी फीस एक हियरिंग की 2 लाख रुपये हैं।मैं इसी क्रम में मैं विगत तीन दिनों से दिल्ली में था और अपना कार्य पूर्ण करके आया हूँ हमारे साथ बागपत और सहारनपुर की टीम भी कार्य कर रही है।
मैं विवेकमिश्र(जिलाध्यक्ष),अभिषेकमिश्र(जिला संयोजक)और देवेंद्र सिंह (महामंत्री) ,टेट वेलफेयर संघठन ,सीतापुर के सम्मानित सदस्यों के संरक्षण में आपके कार्य को पूरी ईमानदारी से करने का प्रयास कर रहा हूँ।
निर्णय होना है कि 12वां संशोधन(टेट मेरिट यानि हमारी भर्ती) सही है या 15वां,16वां संशोधन( अकेडमिक मेरिट) सही।। 12वां संशोधन जिसमे 72825 का हित समाहित है और 15, 16वां जिसमे लगभग एक लाख लोगों का हित। हम बार-बार 15वें 16वें को गलत साबित किये और सरकार उस पर लाखों को नौकरी देती रही। आज उनकी संख्या हमसे ज्यादा हो गयी है और निःसंदेह अपने हित को सुरक्षित करने के लिए कोई पीछे नही हटेगा। हमसे ज्यादा वे लोग जागरूक हैं और होना स्वाभाविक भी है क्योंकि सरकार की गलत नीति का परिणाम उनके सामने है।
साथियों जब लड़ाई दो के बीच हो तो जीत एक की ही होनी है और जीतेगा भी वही जिसके पास सशक्त हथियार हो और सही हो।
- शिक्षामित्र सहित तीन भर्तियों की खामियां उजागर, न्यायालय की चौखट पर तमाम इन भर्तियों से जुड़े प्रकरण लंबित, देखें सूची
- एक अतिआवश्यक बात , हमारे केस के साथ शिक्षामित्रों का केस और अन्य भर्तियों (बीटीसी , जूनियर...आदि ) भी 22 फरवरी को सुने जाने प्रस्तावित
- याची लिस्ट देखने का लिंक , कुछ भी याची लिस्ट सम्बन्धी प्रॉब्लम के लिए 22 feb के बाद ही संपर्क करे
- UPTET एक अपील : विनय पाण्डये जी का बीएड टेट पास 2011 के लोगो के लिए इसे जरूर पढे.।
- बड़ा खुलासा: हिमांशु राणा के नाम पे बट्टा लगा रहे गोंडा के दो धुरन्धर
- अगर हाइकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ना होती तो उत्तर प्रदेश मे अखिलेश सरकार बेरोज़गारो का कीमा बना के खा जाती...
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments