हिमांशु राणा ट्रिपल बैंच को लेकर उत्साहित हैं, टेट याचियों के कमजोर रुख अपनाने पर नाराज

मा० सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपना केस एडवांस लिस्ट में है और पुराने आदेशानुसार ये केस पूरे दिन के लिए ही लगेगा क्यूंकि मा० न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा जी ने आदेश में ये बात सबमिट कराई थी |
इसके अलावा ट्रिपल बेंच बैठेगी 99 %, जिसमे दो अन्य मा० न्यायाधीश श्रीमान ए० एम० खानविलकर जी और श्रीमान मोहन मल्लिकार्जुनगौड़र शंतानागौड़र जी हो सकते हैं जिन्होंने कल ही मा० सर्वोच्च न्यायालय में शपथ ली है |
हमारे द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नाफ्ड़े साहब के लिए पार्ट पेमेंट कर दिया गया है परन्तु फीस पूरी करने के लिए आपकी सजगता कम ही दिखी है , हमारी टीम से बने 22,000 याचियों का ये हाल है कि 500 भी पूरे जिन्दा नहीं हैं | केस में अगर ट्रिपल बेंच बैठी तो केस निर्णायक मोड़ पर है इसलिए सभी से अनुरोध है अपना सहयोग अति-शीघ्र भेजें |
इसी सन्दर्भ में मेरठ के चौ० चरण सिंह पार्क में , आगामी रविवार को मीटिंग रखी गई है जिसमे समस्त पश्चिम के प्रतिनिधियों को आर्थिक सहयोग करने का जो दायित्व दिया गया था उसके लिए समस्त प्रतिनिधि व वे याची जो मेरठ व आस-पास के जिलों में हमारी टीम से सीधे याची बने हैं की उपस्थिति प्रार्थनीय है |
दिन :- 19 फ़रवरी , रविवार
समय :- सुबह 10 बजे
स्थान :- चौ० चरण सिंह पार्क निकट कचेहरी , मेरठ |

इसके अलावा एक मीटिंग इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह 11 बजे से मोर्चे के वरिष्ठ प्रतिनिधि संजीव कुमार मिश्रा जी के प्रत्निधित्व में होगी |
दिन :- 19 फ़रवरी , रविवार
समय :- सुबह 10 बजे
स्थान :- चंद्रशेखर आजाद पार्क , इलाहाबाद |
सम्पर्क सूत्र :- संजीव कुमार मिश्र 8182831485

नोट :- इलाहाबाद में कुछ ऐसे व्यक्ति बैठकर हिमांशु टीम के नाम पर सहयोग ले रहे हैं जो अभी हाल ही में जीओ के नाम पर आम जन-मानस (टेट उत्तीर्ण) को परेशान कर वसूली किये थे तो उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी |
इसके अलावा आप अगर 22 फ़रवरी को शिक्षा मित्रों के केस के लिए वरिष्ठतम अधिवक्ता नाफ्ड़े जी को चाहते हैं तो सहयोग करिए और जिस किसी को कहीं पर भी जरा सा संदेह हो वो सीधे केवल दुर्गेश प्रताप सिंह के खाते में सहयोग करे |
हर हर महादेव
धन्यवाद
अतिरिक्त नोट :- आप शाम को 7 बजे से 9 बजे तक केस के सन्दर्भ में बात कर सकते हैं क्यूंकि अफवाहों का और धोकेबाजी का दौर चरम पर है |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines