latest updates

latest updates

बेबी को तो बेस पसन्द है ....शिक्षामित्रों को डेट पसन्द है.....बीएड वालों को टेट पसन्द है.....लेकिन यूपी को क्या पसन्द है...

बेबी को तो बेस पसन्द है ....शिक्षामित्रों को डेट पसन्द है.....बीएड वालों को टेट पसन्द है.....लेकिन यूपी को क्या पसन्द है....ये 11 मार्च को ही पता चल पाएगा.....
फिलहाल यूपी में बदलाव की बयार बिलकुल साफ़-साफ़ देखी जा सकती है....अप्पू-पप्पू की जोड़ी में ....पप्पू की जबान तो फिसलती ही रही है....लेकिन 3 चरणों के मतदान के बाद अप्पू की जबान भी फिसलनी शुरू हो गई है.....उनके पार्टी प्रवक्ता किसी नेता विशेष को आतंकी विशेष की संज्ञा दे रहे....तो अप्पू गधा बोल रहे.........ये सब हमारी-आपकी हाय का नतीजा ही है....5 वर्षो के बाद ये लोकतंत्र का पर्व आया है...एक-एक वोट कीमती है....मतदान अवश्य करें.....सुप्रीम कोर्ट से न्याय तो अवश्य मिलेगा.....लेकिन फिलहाल इन राजनीतिक पार्टियों का न्याय जनता की अदालत में हो रहा है.....हम-आप ही जनता हैं.....अपने वोट की चोट के माध्यम से न्याय जरूर करियेगा..... किसी दोषी को अपनी अदालत से बरी मत करियेगा......किसी ने अन्याय किया है, ज़मीनों पर कब्ज़ा किया है, शोषण किया है....उसको अपने वोट के माध्यम से सही जगह पहुँचाना है.......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates