डेट बढ़ने से शिक्षा मित्र खुश और याची मायूस , इस मामले में जेठमलानी और शिक्षा मित्र की हार ही हुई वो भी पूरी तरह से

आज़ टेट वालो के लिये भले ही दुख भरा पल हो पर ये पल गुजर जायेगा मेरी नज़र में 24 अगस्त 2016 को और आज़ भी दीपक जी भ्रष्टाचार ,cbi जाँच की बात नकार कर ये बता दिये है की वो अपने फैसले से पलटेगे कदापि नहीँ,और याची लाभ से, टेट 2011 से कोई समझौता नहीँ करेगे मतलब उनकी नज़र में 72825 ,839 ये सब ok है
।बस उन्हे याची लाभ और शिक्षा मित्र के बीच में फैसला करना है की इन दोनों में कौन सहायक अध्यापक बनेगा एक तरफ़ जहाँ याची लाभ की नींव खुद सुप्रीम कोर्ट ने रखी है तो दूसरी तरफ़ शिक्षा मित्रों की नींव इलाहबाद हाइकोर्ट से हिली कर जमींदोज है ।। इस मामले में आज़ जेठमलानी और शिक्षा मित्र की हार ही हुई वो भी पूरी तरह से ,,,क्योंकि एक जज की असहमति के कारण कोई भी ऑर्डर पारित नहीँ हो सकता था ,,,,,,,और दीपक जी कोई आदेश दे नहीँ सकते थे बस ॥॥॥॥॥॥॥ ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।आज़ शिक्षा मित्रों की ही हार हुई न उनके वकील केस को डीटेग करा पाये और न सरकारी वकील अपनी बात समझा पाये ,,,,उधर बहुत से याचीवो को लगता है की कम से कम पहले का आदेश का पालन तो करा देते आज़ जज ।।।।।।ऐसा न करके जज मामले के फाइनल निस्तारण चाहते है आज़ ये संदेश दे दिये क्योंकि याची लाभ अंतरिम आदेश ही होता जब जज खुद कह चुके है की वो फाइनल फैसला देगे तो फ़िर अंतरिम आदेश देने का सवाल ही नहीँ था ।।।।।।मित्रों डेट बढ़ने से आज़ याची भले ही मायूस है और शिक्षा मित्र खुश है लेकिन ये अवस्था क्षनिक है ,इसमें स्थायी बदलाव जल्द होगा ,,रही बात अगली हियरिंग की तो आगली डेट पर हियरिंग काज लिस्ट आने पर ही पता चलेगा भले डेट आपको कोई मिले ,हो सकता है हियरिंग जुलाई में भी जा सकती है ,,,,,,,,,आज़ शाम को कुछ उत्साही सुप्रीम कोर्ट के ऐसे वकील जिनका व्यक्तिगत हित भी है वो एप्रिल में एक डेट की बात कर रहे थे क्योंकि डेट टलने से कई सदमें में दिखे है और कोशिश भी जारी है पर ये मैटेर ऑफ चांस है ।।।।।।।।।।।।।।।।।।मित्रों फैसला चाहे जब हो पर याची लाभ ज़रूर मिलेगा और शिक्षा मित्र अवश्य बाहर होगे ,याची लाभ पर कोई संशय नहीँ है संशय है तो अचयनित की एकता पर ।।।।।।।।।।।।।।इसलिए याची जो अचयनित है वो कम से कम अब तो एक हो जाये और अपनी लडायी खुद लड़े तो ये बेहतर होगा ॥॥ ॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥ dr santosh tiwari टीम अमेठी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines