शिक्षक चयन प्रक्रिया पर फिर उठे सवाल: शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री से

क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री से की गई है। आरोप है कि कॉलेज द्वारा यूजीसी रेगुलेशन में दी गई व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए चयन किया जा रहा है। मंत्री से पूरी चयन प्रक्रिया को निरस्त कर सही तरीके से कराने की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता सूर्य प्रकाश मिश्र का कहना है कि 17 मार्च को हुए अंग्रेजी, 22 को हुए संस्कृत और 23 एवं 24 मार्च को हुए गणित विषय के इंटरव्यू में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग किए बगैर अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जितने अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, सभी को इंटरव्यू के लिए बुला लिया गया जबकि रेगुलेशन में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग कर योग्य अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू में बुलाने की बात कही गई है। इविवि की कार्य और विद्वत परिषद ने भी एक पद के सापेक्ष दस अभ्यर्थियों को बुलाने की व्यवस्था बनाई है।ईसीसी की चयन प्रक्रिया पर इससे पूर्व दिसंबर में भी इसी तरह के सवाल खड़े किए गए थे। तब कॉलेज प्रशासन ने मौसम की खराबी का हवाला देते हुए इंटरव्यू स्थगित कर दिया था। हालांकि लोगों का कहना था कि इंटरव्यू इविवि प्रशासन की आपत्ति के बाद स्थगित किए गए। ईसीसी में चयन को लेकर विवाद उठने के बाद इविवि के रजिस्ट्रार ने सभी कॉलेजों को पत्र भेज शिक्षक चयन के लिए यूजीसी द्वारा निर्धारित मानकों की जानकारी देते हुए इसे पूरा करने के निर्देश दिए थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines