Breaking Posts

Top Post Ad

TGT Result : TGT के छह विषयों का तैयार रिजल्ट फंसा

चयन बोर्ड में टीजीटी के छह विषयों के रिजल्ट जारी होने थे। इसमें हंिदूी में बालक वर्ग के 838 व बालिका वर्ग के 71 पदों पर, सामाजिक विज्ञान में बालक वर्ग में 720 और बालिका वर्ग में 86 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए।
संस्कृत में 472, शारीरिक शिक्षा में 194, सिलाई में 13 व कताई-बुनाई में चार पदों के लिए भर्ती शुरू की गई थी। सामाजिक विज्ञान के लिए 1.11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हिन्दी के लिए 60 हजार से अधिक जबकि शारीरिक शिक्षा के लिए तकरीबन 28 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। संस्कृत के लिए 31 हजार से अधिक, सिलाई के लिए 630, कताई-बुनाई विषय में भर्ती के लिए तकरीबन 300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें सामाजिक विज्ञान व शारीरिक शिक्षा का रिजल्ट तैयार है, जबकि अन्य चार विषयों हंिदूी, संस्कृत, कताई-बुनाई और सिलाई का रिजल्ट बन रहा था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook