Breaking Posts

Top Post Ad

UP election 2017 : सट्टा बाजार ने यूपी में खिलाया कमल, पंजाब को छोड़ तीन राज्‍यों में बीजेपी की सरकार..!

चुनावी सियासत के सबसे हॉट पॉइंट उत्तर प्रदेश में पांचवे दौर का मतदान हो चुका है, और दो फेज की वोटिंग अभी बाकी है. यूपी फतह करने के पीछे हर पार्टी के अपने-अपने तर्क हैं, और जीत के दावे हैं.
यही नहीं राजनीतिक पंडित भी आकलन कर रहे हैं, लेकिन यूपी सहित गोवा, पंजाब और उत्‍तराखंड को लेकर सट्टा बाजार का अपना आकलन है.
क्‍या कह रहे हैं मुंबई और गुजरात के सटोरिए
मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार ने पांच राज्‍यों के चुनावों में बीजेपी को आगे दिखाया है.  अन्‍य राज्‍यों को लेकर भी सट्टा बाजार ने अपने-अपने दांव सामने रखें हैं. सटोरियों का मानना है कि बीजेपी हर राज्‍य में आगे आएगी. इसमें पंजाब में सरकार बनाना उसके लिए मुश्‍िकल है, जबकि दूसरे अन्‍य राज्‍य में उसे अच्‍छी सीटें भी मिल सकती हैं.
बीजेपी की आगे रहने की उम्‍मीद
यूपी की जहां तक बात है, वहां अभी वोटिंग शेष है, लेकिन अन्‍य राज्‍यों में सटोरियो ने अपने आकलन पेश किए हैं.
गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक
यूपी में बीजेपी सरकार की संभावना
BJP- 200-203 सीटें
SP-CONGRESS- 120-125 सीटें
BSP- 60-62 सीटें
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार
BJP- 40-45 सीटें,
CONGRESS- 20-23 सीटें
BSP 3-4 सीटें.
गोवा में बीजेपी की सरकार.  
BJP-22-24 सीट,
CONGRESS- 14-16 सीट
AAP- 3.5 सीटें.
पंजाब में आप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
AAP-52-55 सीट,
CONGRESS- 50-53 सीट
BJP+SAD-10-12 सीटें
मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार:
यूपी में बीजेपी को बढ़त
BJP-195-200 सीटें,
SP-CONGRESS- 120-125 सीटें
BSP 64-67 सीटें.
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार की संभावना
BJP- 42-45 सीटें,
CONGRESS -20-23 सीटें
बीएसपी को 3-4 सीटें.
गोवा में बीजेपी सरकार.
BJP-22-24 सीट,
CONGRESS-14-16 सीट
AAP 3-5 सीटें.
पंजाब में आप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
AAP-50-52 सीट,
CONGRESS -50-52 सीट
BJP+SAD-12-15 सीट.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook