सुप्रीम कोर्ट में 11 अप्रैल को सुनवाई के लिए शिक्षामित्र संगठन ने शुरू की तैयारी - हरि ओम प्रजापति

एटा जनपद के समस्त , सम्मानित साथियो नमस्कार,
● 11 अप्रैल की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हेतु संगठन ने शुरू की तैयारी।
● प्रदशनी पंडाल में होने वाला 23 अप्रैल को
" प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन" होगा ऐतिहासिक । बनाएगा नया कीर्तिमान ।
● महिला मोर्चा की संगठन मंत्री के पद पर सघंर्षशील साथी श्रीमती मनोज बघेल का किया गया मनोनयन।
उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद, एटा की एक अति आवश्यक बैठक सुभाष चंद्र बोष प्राथमिक विद्यालय शहीद पार्क के स्कूल में आयोजित की गई जिसमें जिला संरक्षक एवं मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने संयुक्त रूप से बताया आगामी 11 अप्रैल को मा0 सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई के लिए प्रान्तीय कमेटी द्वारा तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके संबंध में देश के टॉप 10 वकीलों से संपर्क किया जा रहा है,किन्तु साथियों में छाई उदासीनता, मायूसी और लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।

महामंत्री हरिओम प्रजापति,वरि0 उपाध्यक्ष मो0 इशाक, उपाध्यक्ष विजय प्रताप एवं मीडिया प्रभारी एस 0के0 राजपूत ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार राजकीय प्रदर्शनी पांडाल में 23 अप्रैल दिन रविवार को "विशाल प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन" का आयोजन संगठन के नेतृत्व में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे बेसिक शिक्षामंत्री श्री मती अनुपमा जायसवाल जी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मा0 संदीप सिंह जी के अलावा अन्य मंत्रीगण एवं एटा -कासगंज के सभी विधायकों के साथ-साथ दो शिक्षामित्र जो कि 2017 के चुनाव में विधायक चुने गए हैं को एवं विभागीय उच्च अधिकारियों को
भी आमंत्रित किया जाएगा, जिससे संगठन जनपद के समस्त सम्माननीय शिक्षक साथियों की समस्यायों का तत्काल निराकरण हो सके।
महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा , महामंत्री शैव्या चौहान, मीरा सिंह, विनीत यादव ने संयुक्त से महिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला कार्यकारिणी की संगठन मंत्री के पद पर श्रीमती मनोज बघेल के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की इससे संगठन को मजबूती मिलेगी तथा संगठल को और मजबूत करने पर बल दिया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से संजय शर्मा , भूपेंद्र यादव, सुशील पचौरी,पंकज गोश्वामी, अनिल सोलंकी , पूरन सिंह यादव,अवधेश सिंह ,विनीत यादव, चंद्र पाल,विजय तिवारी, शैलेन्द्र सिंह,गजेंद्र सिंह, रीना यादव,अनुपम यादव,विपिन वाला,द्रोपदी,मंजू,रेखा राजपूत, संगीता, किरन यादव,नीरज यादव,छत्रपाल सिंह, अरविंद सिंह,मानिक चंद्र सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित थे।
आज की बैठक का संचालन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप राणा एवं अध्यक्षता सुशील तिवारी एवं ओमेंद्र सिंह कुशवाह ने सयुंक्त रूप से की।

हरिओम प्रजापति
महामंत्री
UPPSMS Etah
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week