Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केस की सुनवाई 26 और 27 दोनों दिन संभावित , टेट मेरिट को अजर अमर बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे : राकेश यादव

सभी गुरुजनों को नमस्कार, जैसा कि आज clear हो गया है कि अपने केस की सुनवाई 26 और 27 दोनों दिन संभावित हो चुकी है। आप सब न्याय मूर्ति आदर्श गोयल और यू0यू0 ललित जी के बेच की कार्यशैली से वाकिफ हो ही चुके है।अब तो आप सबको सक्रिय हो जाना चाहिए।
अब हमारे अस्तित्व की लड़ाई आन पड़ी है।आप सब देख ही रहे हैं कि एक तरफ सारे नियम कानून को follow करता 72825 है तो दूसरी तरफ 2 लाख से ऊपर अवैध रूप से नियुक्त,क्योकि इनके नियुक्ति में तत्कालीन सरकार ने हर वैध नियम कानून को ताक पर रख कर अवैध रूप से नियुक्त कर डाली थी।
इसलिए मित्रों जिस प्रकार से भारत के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी0पी0राव जी ने जिस प्रकार से पूर्व में अपने तर्कों से हमे नियुक्ति दिलाने में अहम् रोल अदा किया,इस बार भी वो टेट मेरिट को अजर अमर बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।
धन्यवाद।
राकेश यादव
8004799603
No automatic alt text available.Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts