फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक की नौकरी के लिए बनवाए गए प्रमाण पत्रों के एवज में आरोपियों ने खेत बेचकर धन अदा किया था। उन्हें इस बात का आभास नहीं था कि रुपयों की अदायगी के बाद फर्जी
प्रमाण पत्र थमा दिए जाएंगे।
बुधवार की सुबह दो फर्जी अध्यापक खुद को सच साबित करने के लिए एक सत्यापित प्रमाण पत्र की कॉपी लेकर बीएसए के पास पहुंचे। कागज हाथ में आते ही बीएसए का माथा ठनका। कागजों को पैनी निगाहों से देखा तो समझने में तनिक भी देर नहीं लगी। प्रदीप कुमार और विनय कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने सब कुछ सच- सच उगल दिया। रुपयों के बल पर हाईस्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करने की पुष्टि हो गई। बीएसए ने बताया कि मामले में उजागर हुआ है कि शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करने वालों का रैकेट है। इस रैकेट से मिलकर आरोपी शिक्षकों ने शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करवाए थे। प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है से पुलिस को जांच के लिए सौंपी जाएगी। चर्चा यह रही कि पांच लाख रुपया देकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्रमाण पत्र थमा दिए जाएंगे।
- गाज़ी ने लगाया MHRD/ NCTE पर बड़ा आरोप - जानिए क्या कहा?
- अवशेष शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी जल्द......जितेंद्र शाही
- 26 अप्रैल : याची लाभ के लिये ज़रूरी योग्यता और RTE ACT , केस जल्द करेगे फाइनल : दीपक मिश्रा
- 26 April : पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी मतलब अकेडमिक का भी अंत होना तय : राकेश यादव
- यूपी की भर्ती संस्थाएं: भंवर में फंस गईं भर्तियां
बुधवार की सुबह दो फर्जी अध्यापक खुद को सच साबित करने के लिए एक सत्यापित प्रमाण पत्र की कॉपी लेकर बीएसए के पास पहुंचे। कागज हाथ में आते ही बीएसए का माथा ठनका। कागजों को पैनी निगाहों से देखा तो समझने में तनिक भी देर नहीं लगी। प्रदीप कुमार और विनय कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने सब कुछ सच- सच उगल दिया। रुपयों के बल पर हाईस्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करने की पुष्टि हो गई। बीएसए ने बताया कि मामले में उजागर हुआ है कि शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करने वालों का रैकेट है। इस रैकेट से मिलकर आरोपी शिक्षकों ने शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करवाए थे। प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है से पुलिस को जांच के लिए सौंपी जाएगी। चर्चा यह रही कि पांच लाख रुपया देकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए है।
- शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय का ऑनलाइन भुगतान : पीएनबी में खाता खुलवाने के निर्देश जारी
- यदि शिक्षामित्र बच गए तो याची लाभ की स्थिति स्वतः समाप्त हो जायेगी : द्विवेदी विवेक
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 90 / 105 के मुद्दे पर डाली याचिका को खारिज , लड़ने का असली मजा तब है जब ज़माना आपका दुश्मन हो जाए : हिमांशु राणा
- पहले 2011 में टीईटी पास आवेदकों की हो बहाली
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments