टीईटी बनाम एकेडमिक शिक्षक भर्तियों की सुनवाई का पूरा सार, पढें एक नजर में।

टीईटी बनाम एकेडमिक शिक्षक भर्तियों की सुनवाई का पूरा सार, पढें एक नजर में।
LIVE : आज दिनांक 27 अप्रैल 2017 को कोर्ट न0 13 में सिविल अपील 4347-4375/14 की सुनवाई फिक्स हुआ आइटम न0 14 पे। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल एवं न्यायमूर्ति यु यु ललित बेंच।
LIVE : आज की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री H A अहमदी की ब्रीफिंग समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं जो आज आप का पक्ष रखेंगे -शिव कुमार पाठक

LIVE : सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश के लिए गेट पास बनना शुरू हुआ।

LIVE : सभी पक्षों के नेता सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुके हैं । सुनवाई 10:30 के बाद शुरू होगी।

LIVE : सुप्रीम कोर्ट खुल चूका है हमारा केस की सुनवाई आज कोर्ट नंबर 13 में होगी जो 10:30 बजे खुलेगा।

LIVE : आज की सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए बने रहें UPBASICSHIKSHA.BLOGSPOT.COM पर।

LIVE : कोर्ट के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट सिक्योरटी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किसी भी बिना गाउन के एडवोकेट और एडवोकेट के क्लर्क को कोर्ट के अंदर जाने पर रोक।

LIVE : सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 13 की सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी है हमारे केस का आइटम नंबर 14 है जो कभी भी शुरू हो सकता है।

LIVE : सुप्रीम कोर्ट में आज का महासंग्राम शुरू कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 14 अर्थात हमारे CASE की सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी है।

LIVE : बेसिक शिक्षा परिषद के वकील पहले Argument करते हुए स्टेट की तरफ से आज भी नही आये।

LIVE : बेसिक शिक्षा परिषद ने अपना पक्ष रखना शुरू किया। सचिव संजय सिन्हा समेत कई पैरवीकार कोर्ट से बाहर किये गए। कई जूनियर एडवोकेट्स भी कोर्टरूम से बाहर किये गए।

LIVE : एकेडमिक वकील गुरु कृष्ण कुमार और अशोक परीजा कोर्ट रूम में उपस्थित। बहस जारी।

LIVE : सरकारी वकील दिनेश द्विवेदी बहस करते हुए।

LIVE : सरकार ने 72825 में नियुक्त का विरोध नही किया और कहा कि 12 वे संशोधन से हुई नियुक्तियों का समर्थन किया साथ ही कहा कि हम 15 वें संशोधन से हुई नियुक्तियों का वचाव करेंगे।

LIVE : अभी ISSUE फ्रेम हो रहे है उसके बाद धुंआधार बहस होगी। इसके बाद सिर्फ एक डेट और केस फाइनल हो सकता है।

LIVE : स्टेट ने कहा अंतरिम ऑर्डर से हुयी भर्ती से हमें कोई objection नही लेकिन हाईकोर्ट ने जो 15वे संशोधन खारिज किया था। उससे स्टेट सहमत नही। बहस 15वे संशोधन पर हो रही।

LIVE : शिक्षामित्र पर अभी कोर्ट में कोई वहस नही हुई है।

LIVE : लंच हो चूका है सुनवाई 2 बजे से फिर शुरू होगी। ऑथेंटिक खबर थोड़ी देर में।

LIVE : लंच के बाद सुनवाई शुरू।

LIVE : सुनवाई जारी ; सरकार पूर्व में हुई भर्तियों को बचाने को प्रयासरत।

LIVE : 72825 का केस मैटर रिज़र्व। शिक्षामित्र व याची के लिए 2 मई को सुनवाई मुकर्रर।

LIVE : शिक्षा मित्र केस की अगली सुनवाई 2 मई 2017। टेट भर्ती, अकेडमिक भर्ती से हुई भर्तियो पर अभी कोई नया आदेश नही हुआ है।

LIVE : टेट बनाम अकैडमिक की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिज़र्व। 90 दिन में आएगा ऑर्डर।

LIVE : 90/105 का क्राइटेरिया खत्म 82/90 टेट अंक पाने वाले सभी पात्र।

LIVE : शिक्षामित्र और याची की परमादेश याचिका का निस्तारण 3 को।

LIVE : अब तक जो भी नियुक्ति पाए हैं, सभी सुरक्षित। नियुक्ति पालिसी का अधिकार राज्य को, फैसला सुरक्षित।

LIVE : NCTE के 9b के सहारे सरकार 15वे संशोधन को बचाने में कामयाब रही।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week