यदि शिक्षामित्र बच गए तो याची लाभ की स्थिति स्वतः समाप्त हो जायेगी : ‎द्विवेदी विवेक‎

इस समय 26 अप्रैल का बहुत हो हल्ला है। सरकार भी सचेत है। सरकार ने प्रत्येक डाइट से 20 अप्रैल तक 72000, jrt, btc15000/16000, उर्दू btc का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार हरहाल में शिक्षामित्रों को बचाने का प्रयास करेगी परंतु शिक्षामित्रों का पक्ष विधिकरूप से सबसे कमजोर है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा base of selection भी decide होना है। अंतरिम आदेश पर भरी गयी 72825 को कोर्ट नियमविरुद्ध कहकर 72825 को सड़क पर खड़ा नहीं कर सकते। और जब 72825 सही हैं तो jrt/btc15000/16000, उर्दू btc कैसे सही हो सकते हैं। यही एक यक्ष प्रश्न है जिसको विधिपूर्वक सुलझाने का मतलब है कि एक लाख लोगों को रोड पर खड़ा कर दिया जाए जो कि प्रासंगिक नहीं लगता। रही बात 839 की तो वो तब तक सुरक्षित हैं जब तक कि 72825 सुरक्षित हैं। रही बात याची लाभ की तो वो तभी संभव है जब rte एक्ट का अनुपालन हो और शिक्षामित्रों का समायोजन अवैध घोषित कर दिया जाए। यदि शिक्षामित्र बच गए तो याची लाभ की स्थिति स्वतः समाप्त हो जायेगी। धन्यवाद!
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines