सीएम योगी के 'राज' में स्कूलों में अनिवार्य होगा योग और पहली से अंग्रेजी

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब स्कूली शिक्षा की ओवरहॉलिंग में जुट गई है. डिप्टी-सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में योग सिखाया जाएगा. अनिवार्य होगी योग शिक्षा
योग शारीरिक शिक्षा के सिलेबस में शामिल होगा. शारीरिक शिक्षा यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य है.
लिहाजा अब यूपी को बच्चों को योग का पाठ भी अनिवार्य तौर पर पढ़ना होगा.
'नर्सरी से लागू होगी अंग्रेजी शिक्षा'
दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य के स्कूलों में अब अंग्रेजी पहली क्लास से ही पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी. फिलहाल सरकारी स्कूलों में छठी क्लास के बाद अंग्रेजी पढ़ाई जाती है.
एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि शिक्षा व्यवस्था में संस्कृति और आधुनिकता का मेल होना चाहिए.
नकल पर कसेगी नकेल
इसके साथ यूपी सरकार ने स्कूली शिक्षा में पारदर्शी तरीके से टीचरों की भर्ती का भी वायदा किया है. शिक्षा मंत्री के मुताबिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इम्तिहानों के दौरान सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग होगी. इतना ही नहीं, स्कूलों में 220 दिन तक पढ़ाई जरूरी की जाएगी.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines