राघवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के नए महाधिवक्ता नियुक्त

लखनऊ : इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह प्रदेश के नए महाधिवक्ता बनाए गए हैं। वह विजय बहादुर सिंह का स्थान लेंगे जिन्होंने भाजपा सरकार बनने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। राघवेंद्र सिंह लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे हैं। मूलत: हरदोई के रहने वाले राघवेन्द्र भाजपा के पूर्व सांसद भी रहे हैं।
कोर्ट ने कहा था 20 से पहले तय करें नाम : गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मुख्य सचिव से 20 अप्रैल तक प्रदेश के महाधिवक्ता का नाम बताने को कहा था। एक नीतिगत मसले पर बहस के लिए महाधिवक्ता के हाजिर न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई।नियुक्ति में देरी पर तंज कसते हुए जस्टिस एपी साही व जस्टिस संजय हरकौली की बेंच ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत महाधिवक्ता की नियुक्ति का प्रावधान है। कोर्ट ने मुख्य सचिव से कहा कि उक्त प्रावधान के तहत विचार कर अदालत को सूचित किया जाए। गुरुवार को कोर्ट के सामने वर्ष 2105 का मामला आया जिसमें महाधिवक्ता की उपिस्थिति अनिवार्य थी। अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एचपी श्रीवास्तव ने बताया कि नई सरकार ने अभी महाधिवक्ता की नियुक्ति नही की है लिहाजा उन्हें कुछ और समय दे दिया जाए। कोर्ट ने समय प्रदान करते हुए मुख्य सचिव से जवाब तलब कर लिया था।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines