Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

11 अप्रैल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर विशेष: गाजी इमाम आला के द्वारा

प्रिय मित्रों, सभी को अधिकार है सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे की समीक्षा करने और सुझाव देने।
अौर समीक्षा किये बिना किसी भी  कार्यो का सुधार नही हो सकता है। 11 अप्रैल को सुप्रीम में जस्टिस आर्दश कुमार गोयल व जस्टिस यू यू ललित जी ने कोर्ट नं०13 में आइटम नंम्बर 10 की सुनवाई शुरू की।
सबसे पहले सरकार की तरफ से एडवोकेट अभिष्ठ कुमार(AOR) द्वारा कोर्ट से समय की माँग यह कहते हुए किया कि अभी उत्तर प्रदेश मे सरकार का गठन हुआ है । अभी न तो उ०प्र० सरकार का स्टैनडिंग काउंसिल नियुक्त है ,अौर नही महाधिवक्ता या अपर महाधिवक्ता ही नियुक्त हुए है और  न ही कोई सिनियर अधिवक्ता ही सरकार के तरफ से है ऐसे में सरकार का पक्ष रखना संम्भव नही है इसलिए आफ्टर वोकेसन कोई नई डेट देने की माँग की।जिसपर लम्बा डेट न लगाते हुए । *26 अप्रैल का डेट कोर्ट द्वारा लाग दिया गया*
*अौर कोर्ट ने यह भी कहा अगले डेट पर पुरी तैयारी के साथ आये*
मित्रो कोर्ट रूम में शिक्षा मित्र प्रकरण की सुरुवात होने पर संगठन की तरफ से बहस करने के लिए अच्छे वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे !
*श्री नलिन कोहली(Uppsms)*
*श्री रूपेन्द्र सिह सूरी(Uppsms)*
*श्री पराग त्रिपाठी (Uppsms)*
*श्री राम जेठ मलानी (SST)*
*श्री अमित सिब्बल(Uppsms)*
*श्री अभिशेक मनु सिंधवी*
*श्री मनोज प्रसाद              श्रीवास्तव(Uppsms)*
*श्री अभिषेक श्रीवास्तव(नोडल)*
कोर्ट रूम में उपस्थित थे।
और पुरी तैयारी के साथ पहुचे थे लेकिन यह सभी बडे वकील जब बहस शुरू होता तब अपना पक्ष तर्क सहित रखते।
*बाकी जो कुछ लोग बडे वकीलों का नाम किसी के भी द्वारा लिया जा रहा है वह कोर्ट में मैजूद थे गलत बोल रहे है।और अपनी कमी को वाटसप पर लिख कर खुद को मूर्ख बना रहे है कल कोर्ट के अन्दर या बरामदे में सैकडों शिक्षा मित्र अपनी खुली आंखो से देख रहे थे कि कौन कौन से सिनियर अधिवक्ता आ रहे है।सभी के ऑंखो से देखे उसके बाद भी धूल झोकने वाले लोगों को कौन शब्द का इस्तेमाल किया जाये?????
*मित्रों एक बात आप लोगों को भी समझना होगा कि जो यह फाइनल सुनवाई होने जा रहा है इसमे सबसे महत्वपूर्ण है कि सर्विस मैटर के मेरिट पर बहस करने वाले वकीलो की जरूरत है*
जो हम पैनल दिये है उसमे पराग त्रिपाठी जी या नलिन कोहली जी को मेरिट पर बहस के लिए ही लाया गया है,मित्रो सभी को मालूम है पराग त्रिपाठी जी सर्विस मैटर के देश में पाँचवे स्थान पर अच्छे वकील है।और मेरिट पर बहुत ही अच्छे ढंग से बहस भी करते है।
*मित्रो जों संगठन के लिए जो सबसे बडी चुनौती है सरकार व परिषद के तरफ से बडे सर्विस मैटर के वकील खडा करना,जेसे के के बेडुगोपाल जी,बाल सुब्रमनियम जी,राजू राम चन्द्रम जी जैसे बडे नामों की जरूरत है जिस पर संगठन इस दिशा मे काम कर रहा है*
मित्रों आप लोग यह भी जान ले सबसे पहले सरकार व परिषद के वकील बहस करेंगें उसके बाद संगठन के वकील यदि सरकार का वकील कमजोर हो और बहस के दौरान सुरुवात मे ही सब खराब कर बैठे तो ,संगठन या टीम के कितना भी बडा, तीरंन्दाज वकील काम नही आ पायेगें ????????
क्यों की जब सुरूवात खराब हो जाय तो बाद में संगठन का वकील कितना सम्भाल पायेगा ,इलाहावाद में यही हुआ था पहले सरकारी अधिवक्ता सी० बी० यादव जी ही काम तमाम कर दिये थे तो बाद मे संगठन के वकीलों द्वारा सही करने का पुरा प्रयास करने के बाद भी हार का मुह देखना पडा ।इसलिए मित्रों सरकार व संगठन का वकील नाम वाले वकीलो की नही सर्विस मैटर के टाप वकीलों की जरूरत है जिसपर संगठन पुरा जोर दे रहा है ,अौर भी एसो० या टीमों को भी सुझाव है हवा हवाई काम से कोई फायदा नही है *यदि केश जितना चाहते है तो सभी को सर्विस मैटर के मेरिट पर बहस करने वाले सिनियर वकील रखने की जरूरत है तभी जीत हासिल हो सकती है*
नही तो यदि चंदा के लिए ही केवल सभी को नाम छाँट कर वकील रखना है तो कोर्ट में ऐसे लोग मेरिट पर बहस नही कर पायेंगे।
यह इसलिए लिख रहा हूँ कि नौकरी मिली है 16 बर्षो के संघर्ष के बाद अौर सून्य से शिखर तक पहुचाने में पुरी जिंन्दगी खत्म हो गयी ।अभी भी अन्तीम समय है राजनिति बन्द कर वाटसप पर गंदे हरकत कों बंन्द कर विचार करने की जरूरत है ,आज नौकरी है तभी उछल रहे है ,समाज में पूछ है ,महीने की सेलरी मिल रही है। नही तो काई पूछने वाला नही रह जाएगा ।
"" अौर कुछ इस समय संगठन के लिए काम करने वाले सदस्यों या सपोर्टरो को एहसान फरामोस लोगों द्वारा बडबोलेपन पन मे अन्ध भक्त जो बोल देते है तो इतना जरूत बिचार करना इन्ही अंन्ध भक्तो का देन है कि आज संगठन मजबूत है।अौर यही अंन्ध भक्त सभी सरकारों से लड कर आप लोगों को ट्रेनिंग अौर समायोजन कराये जो आज समाज मे सीना तान कर चल रहे है।ऐसे निष्ठावान लोगों के लिए बुरा लिखने वाला ब्यक्ति किसका हो सकता है।
*मित्रों आने वाले 26 अप्रैल को कोर्ट में संगठन के अधिक्ता हर एंगिल पर मजबूती से लडेंगे अौर जीत भी दर्ज करेंगें*और संगठन के द्वारा सर्विस मटर के मेंरिट पर लडने वाले अधिवक्ताओं को करेगा हायर
            *आप का*
*गाजी इमाम आला,प्रदेश अध्यक्ष Uppsms/Sssaup संघ*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts