Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों पर योग्य(BTC प्रशिक्षित व TET पास) को ही नियुक्त किए जाने के सम्बन्ध में दिया जाने वाला ज्ञापन: BTC ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन

बी॰ एड॰ टेट मोर्चा के संस्थापक सदस्य व रहनुमा व कानूनविद आदरणीय राहुल पाण्डेय की ने केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बी एड टी ई टी -2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ज्ञापन पोस्ट लिख कर पोस्ट किया गया है । इस ज्ञापन मे तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है यह ज्ञापन नही झूठ का पुलिंदा है ।
इसके पूर्व मे शिक्षा मित्रों ने भी ऐसे ही प्रयासों से अवैध रूप से प्राइमरी मे एंट्री ली और हम बीटीसी वालों को 1 -1 पद के लिए तरसना पड़ रहा है ।
"उसके बाद अवशेष पदों पर दिनांक 9 दिसंबर 2014 से लेकर अद्यतन लगभग एक लाख पदों पर बीटीसी डिग्री धारियों को नियुक्त कर दिया ।"
#वास्तविकता : 9 दिसंबर 2014 से लेकर अभी तक 15000, 16448 और 12460 भर्तियाँ बीटीसी डिग्री धारियों के लिए विज्ञापित(कुल -43908) हुई है ।
"दिनांक 31 मार्च 2014 तक बीएड डिग्रीधारकों को छोड़कर कोई अन्य दावेदार भी मौजूद नहीं था । "
#वास्तविकता : दिनांक 31 मार्च 2014 तक बीटीसी 2011 के लगभग 12000 , बीटीसी 2010 के लगभग 5,000 , स्पेशल बीटीसी के 6000 और बीटीसी -2004 बैच के 1500 लोग चयन से वंचित थे । इनकी कुल संख्या 24,500 होती है ।
"किसी भी रूप में दिनांक 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्ति की योग्यता अर्जित करने वालों को वर्ष 2011 से टीईटी उत्तीर्ण करके संघर्ष करने वाले बीएड डिग्री धारियों पर तरजीह नहीं दी जा सकती है।"
#वास्तविकता : मात्र टी ई टी पास कर लेने से बी एड अभ्यर्थी प्राइमरी के योग्य नही हो जाते , जब वो 6 माह का प्रशिक्षण लेते हैं तब वो अर्ह होते हैं । 31 मार्च 2014 के बाद बी टी सी करने वाले अभ्यर्थी हर प्रकार से वर्ष 2011 से टीईटी उत्तीर्ण बी एड वालों से योग्य हैं क्यूकी बी एड वालों ने सिर्फ टी ई टी पास किया न की 6 माह का प्रशिक्षण । किसी खास डिग्री को तरजीह देना आर्टिकल 14 का उल्लंघन है अवैध समायोजन के रद्द होने की वजह यही तरजीह थी ।
यदि बी एड अभ्यर्थी सरकार को गुमराह कर ले गए तो भर्ती संख्या मे मौजूद बीटीसी पास अभ्यर्थियों तथा बीटीसी 2013(तृतीय व चतुर्थ बैच) , 2014 और 2015 बैच के प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की संभावना खत्म हो जाएंगी । इस हेतु एक ज्ञापन तैयार किया गया है जिसे चयनित अथवा चयन से वंचित बीटीसी अभ्यर्थी अपने विधायकों और सांसदों के माध्यम से शासन तक अवश्य पहुंचायेँ । बीटीसी के ज्ञापन मे बी एड अभ्यर्थियों के लिए उच्च प्राथमिक मे नियुक्ति की बात कही गयी है । ज्ञापन सभी ग्रुप मे पोस्ट किया गया है जिसे न मिले वो अपनी मेल id लिखे ।
जागरूक नही होंगे तो आपका हक़ मारने वाले मुह खोले बैठे हैं । इनसे सावधान रहिए ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts