Random Posts

LIVE : अब से कुछ ही देर में PAAS OVER के पश्चात एक बार पुनः टेट बनाम एकेडमिक की सुनवाई : अरशद अली

दोस्तों देश की सबसे बड़ी पंचायत में आज जस्टिस गोयल जी व जस्टिस ललित जी समुद्र मंथन (बीएड बेरोजगार व शिक्षामित्र) करने का दृढ निश्चय कर चुके हैं.. आज इस समुद्र मंथन से अमृत व विषय निकलना तय हैं... सर्वविदित हैं कि विष किस पक्ष के हाथ आना है और अमृत किसके पक्ष में...
फैसला किसी एक के पक्ष में ही आना हैं.. किन्तु इस फैसले से नुकसान उठाने वाले पक्ष को इस दयनीय स्थिति में पहुंचाने का पूरा श्रेय अखिलेश सरकार को जाएगा क्यूंकि इस निर्लज्ज सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के चलते लाखों लोगों की जिन्दगी का तमाशा बना डाला हैं..खैर।।
अब से कुछ ही देर में PAAS OVER के पश्चात एक बार पुनः टेट बनाम एकेडमिक की सुनवाई प्रारम्भ होगी और इसके पश्चात शिक्षामित्र केस सुना जाएगा.. यदि सुनवाई सकारात्मक रही तो आज अचयनितों की झोली भरने वाली हैं।।
सभी अचयनित अपने इष्ट से सफलता की प्रार्थना करें।।
शेष सुनवाई के साथ_साथ...
________ #अरशद_अली
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week