आगामी 17/18 मई 2017 को 29334 गणित/विज्ञान जूनियर भर्ती समेत समस्त अकादमिक भर्तियों के विवादों का अंत सुनिश्चित

आगामी 17/18 मई 2017 को 29334 गणित/विज्ञान जूनियर भर्ती समेत समस्त अकादमिक भर्तियों के विवादों का अंत सुनिश्चित*
हमारे सहयोगी टीम उच्च प्राथमिक संघ टीम के लीगल हेड ओम नारायण तिवारी जी की कलम से ......
सभी आदरणीय गणित/विज्ञान जूनियर शिक्षक साथियों नमस्कार🙏

1.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती का निरस्त कराना। तथा भर्ती दुबारा कराना।_

2.👉 _29334 गणित/विज्ञान  और एकेडमिक शिक्षक भर्ती को टेट मेरिट से कराना।_
3.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती में टेट weightage दिलवाना।_

4.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती में प्रदेश सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल करना।_

5.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षको की सैलरी में स्टे लगवाना।_

6.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती में अचयनित/अपात्र साथियों को चयन दिलाने के नाम पर याची बनाना तथा उनके पैसे की लूट खसोट करना ( *यह जानते हुए कि दिनांक 23 नवम्बर 2016 माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री भोशले जी की कोर्ट ने याचियों को साफ़ तौर पर यह कहते हुए राहत देने से मना कर दिया था कि "जब आप लोग मेरिट में हैं ही नहीं तो आपके चयन का सवाल ही नहीं उठता"*)_

7.👉 _29334 गणित/विज्ञान और एकेडमिक शिक्षक भर्ती में बेचारे भोले भाले अचंयनित या अन्य साथियों को बरगलाते हुए याची लाभ दिलाकर जूनियर में बिना किसी आधार के चयन होने का प्रलोभन दिलाना तथा पैसे प्राप्त से अन्य केस की पैरवी करना।_

                 पिछले लगभग 2 वर्ष से इन उपरोक्त वाक्यों का प्रयोग करके सोशल मीडिया में जूनियर भर्ती के विरुद्ध छदम युद्ध करने वाले कुछ मानसिक विकृति के लोगो के कारण आप सभी शिक्षक अपने शिक्षक सेवा का निर्वहन अच्छी तरह नहीं कर पा रहे हैं साथ ही शिक्षक होने का जो एक गर्व और माथे पर जो ओज प्रतीत होना चाहिए उसका आभास हम सभी नहीं कर पा रहे हैं।

💥 *अब चूँकि ऐसे वाक्यों और इनको रचने वाले लोगों का 3-4 दिनों के बाद अपनी सुरक्षा के लिए बिलों में घुसना निश्चित है इसलिए ये लोग 3-4 दिन और टेट की हवा में साँस ले लें ।*

♦उससे अधिक बड़ी विचित्र बात  जो ये है कि आप सभी शिक्षक विशेष कैडर रखते हुए अपने से कम ज्ञान रखने वाले और तुलनात्मक  रूप से कमज़ोर और ऐसे अपात्र लोगो की पोस्ट को सच्चाई माना और अंधभक्ति से शेयर किया जिनकी बात में पिछले 3 वर्ष से कोई सच्चाई साबित नहीं हुई और बातों का न ही कोई आधार रहा।

💥 टीम संघ ऐसे लोगों की मानसिक दशा का अवलोकन कर रही है और यह देखकर अंदाज़ा लगा पाना आसान हो गया है कि ऐसी बुराइयों का अंत नज़दीक होते देखकर ऐसे लोगों ने काल्पनिक बातों का पिटारा खोल दिया है ताकि असीमित बेरोजगार लोगों को नोचने के अंत समय में अधिकोधिक धनोरपार्जन किया जा सकें। अचयनित बेरोजगार लोग ऐसी लुभावनी बातों से दूर रहें क्योंकि जूनियर मे अचयनित याची का कोई मतलब नहीं।

🕹समस्त अकादमिक भर्ती प्राप्त किये साथियों के लिए सुझाव-::::---
_*शिक्षक होने का धर्म निभाएं इन बेफिजूल बातों को आने वाली हवाओं में कूड़े की तरह समझें और उठाकर फेंक दें साथ ही अपनी अपनीं टीम की पैरवी को मजबूत रखें क्योंकि 17/18  मई में आपको कोर्ट में अपनी सही बात कहकर ऐसे उलझाने वाले तत्वों को हमेशा के लिए दफ़न करना है।*_
धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week