सहायक अध्यापिका के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेज बुरा फंस गया शिक्षक

अंबेडकरनगर : सहायक अध्यापिका के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजने के मामले में शिक्षक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जांचोपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक के तबादले के लिए बीएसए को
संस्तुति आख्या भेजी है। मामला बसखारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शुकुल बाजार का है।
उक्त विद्यालय में तैनात शिक्षक ने विद्यालय की सहायक अध्यापिका के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजा था। आहत शिक्षिका ने निरीक्षण के दौरान यहां पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय से शिकायत दर्ज कराई तो जांच के दौरान आरोप पुष्ट पाया गया। उधर आरोपी शिक्षक ने गलती से उक्त मैसेज के जाने की बात स्वीकार की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन ¨सह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण बेहद गंभीर और सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। लिहाजा जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines