आज 17 मई को शिक्षामित्र केस खत्म और ऑर्डर रिज़र्व कर लिया गया

विशेष कि कलम से, आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन कि सुनवायी पूरी हुई।
7 दिनों का समय और दिया गया है शिक्षामित्रो को।

जो अपनी बात कहना चाहे लिखित में जमा कर सकता है किंतु अब कोई बहस नहीं होगी।
अब जिसने भी slp फाइल कि है वो अपनी बात कह सकता है वकील चाहे जूनियर हो या सीनियर।
19 मई को 1 घण्टा एकेडमिक कि सुनवायी होगी और इसके बाद 72825,शिक्षामित्र समायोजन और एकेडमिक तीनो के आदेश 7 दिन बाद जारी किये जायेंगे।
धन्यवाद।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines