Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र मैटर पर आज की कोर्ट की सुनवाई के सार: माधव गंगवार की कलम से

Case over
शिक्षा मित्र मैटर पर आर्गुमेंट कंप्लीट। मैटर cloesd, अब शिक्षा मित्र केस में कोई सुनवाई नही होगी। सुनवाई पूरी हो चुकी है।

शिक्षा मित्र केस में एक सप्ताह के अंदरws दाखिल किया जा सकता है।

आनंद नंदन ने शिक्षा मित्र प्रशिक्षण का मैटर उठाया।जिसपर कोर्ट ने ws फ़ाइल करने के लिए कहा है।
आज शिक्षा मित्रों की ओर से जगदीप धनकड़,पल्लव शिशोदिया,जयंत भूषण,निधेष गुप्ता,महालक्ष्मी पावनी,पी0एन0 मिश्रा,अमित सिंब्बल,सूरी, बी शेखर ओर अंत मे सलमान खुर्शीद ने आर्गुमेंट किया।
आज सभी वकीलों की ओर से शार्ट आर्गुमेंट किये गए,टेट पास शिक्षा मित्रों के वकीलों ने भी पक्ष रखे।सलमान खुर्शीद ने अंत मे कोर्ट को सुझाव देते हुए अवगत कराया कि अगर नॉन टेट समायोजन पर दिक्कत आये तो शिक्षा मित्रों को टेट पास करने का समय दिया जा सकता है।

कोर्ट ने आज चुपचाप आर्गुमेंट सुना है कोई भी जजमेंट संबंधी कोई भी कमेंट नही किया  है।अब कोर्ट समस्त आर्ग्यूमेंट्स,ws ओर slp के आधार पर निर्णय सुनाएगी।एक तरह से फैसला सुरक्षित हो चुका है।जो भी जजमेंट होगा कोर्ट बाद में सुनाएगी।
अकेडमिक भर्ती  मैटर पर अगली सुनवाई 19 मई 2 बजे से होगी।
@Madhav
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates