उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा

*उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा।
*योग्यता पर अयोग्यता की नियुक्ति नही हो सकती-जस्टिस यू.यू.ललित।
*शिक्षकों की नियुक्ति में खुली प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए-जस्टिस आदर्श कुमार गोयल।
*शिक्षामित्रों की समस्या का न्यायोचित तरीके से तीन माह अंदर समाधान किया जाएगा-बीजेपी का घोषणापत्र।
*शिक्षामित्र स्किम का विज्ञापन अवैध-जस्टिस यू.यू.ललित।
*शिक्षामित्र पैरा टीचर की श्रेणी में नही आते-जस्टिस यू.यू.ललित।

मित्रों,सु:खद स्तिथि यह है कि शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन पर रोक लेने वाले हम सभी के स्टार एडवोकेट श्री आनन्द नंदन जी को अपनी बात रखने का अवसर नही दिया जा पा रहा क्योकि इस अवसर की कमान स्वयं जस्टिस यू.यू.ललित जी सम्भाल रखे हैं और उन्होंने रामजेठमलानी,शांतिभूषण,कपिलसिब्बल,
सलमानखुर्शीद,जयंत भूषण,पी.चिदम्बरन आदि अनेकों सीनियर्स एडवोकेट्स की दलीलों का काउंटर स्वयं ही किया।

*मित्रों,हम विजेता थे और विजेता रहेंगे*

आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की इस शुभकामनाओं के साथ विगत पाँच वर्षों से शारीरिक,मानसिक आर्थिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे प्रदेश के हमारे समस्त बीएड-टी ई टी उत्तीर्ण साथियों के नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो चुका है।

जय हिंद जय टी ई टी
"सत्यमेव जयते"
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines