आज शिक्षक भर्तियों से सम्बंधित सभी विवादों का अंतिम निस्तारण : अंतिम आदेश का सार यही है कि, "अयोग्य बाहर जायेंगे, व योग्यों के अंदर आने का रास्ता खुलेगा : मयंक तिवारी

राम राम साथियों, आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी सुनवाई न्यायधीश ऐ के गोयल जी और न्यायधीश यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 20 पर होनी है। निश्चित रूप से आज शिक्षक भर्तियों से सम्बंधित सभी विवादों का अंतिम निस्तारण हो जायेगा।

अंतिम आदेश का सार यही है कि, "अयोग्य बाहर जायेंगे, व योग्यों के अंदर आने का रास्ता खुलेगा।"
सत्यमेव जयते सर्वदा
~मयंक तिवारी
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment