Jrt साथियों,
कल अपनी सुनवाई हर हाल में शिक्षमित्र मामले के बाद होगी, अभी तक सप्लीमेंट्री लिस्ट नही आई चूंकि कल अपना मामला सप्लीमेंट्री में लगेगा, आईये जाने कुछ खाश-
२- हम अपनी तैयारी के सन्दर्भ में अभी तक सीनियर अधिवक्ता 'हुजैफा अहमदी साहब ' से सम्पर्क साधे हुए है (अभी भी फीस अभाव 1लाख 50,000/-)लेकिन अभी तक लिस्ट नही आयी इस हेतु अभी तक कोई ब्रीफ नही हुई, साथ ही कल हुजैफा अहमदी साहब " पार्ट हर्ट" है जब तक लिस्ट नही आएगी तब तक स्पस्ट नही होगा की कल अहमदी साहब हमारे मामले में पहुच भी पाएंगे या नही, ऐसी स्थिति में लिस्ट आते ही अहमदी साहब जैसा समक्ष वकील देखना होगा इस हेतु हम बिलकुल तैयार बैठे है अभी भी।
3- 72825 भर्ती सदस्य अगर ये मान रहे है कि उनकी जीत हो चुकी है तो वो लोग इस भ्र्म से बाहर निकले क्योकि जब तक 15 व् 16 संशोधन निर्णीत नही हो जाता तब तक 72825 भर्ती की शतप्रतिशत जीत सुनिश्चित मान लेना, थोड़ा जल्दबाजी होगी, क्योकि मुख्य लड़ाई अकेडमिक बनाम टेट है। क्या ये वही 72825 टेट मोर्चा है जो हमेशा सत्य की लड़ाई के लिए फेसबुक से लेकर कोर्ट तक प्रयासरत था तो क्या अब ऐसी स्थिति में 15 व् 16 के विरोध में आप सब चुप बैठे रहेंगे।
अब सिर्फ अच्छी पैरवी ही आपको आपके लक्ष्य तक पंहुचा सकती है शेष आप खुद बुद्धिजीवी है।
शेष जल्द ही......
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कल अपनी सुनवाई हर हाल में शिक्षमित्र मामले के बाद होगी, अभी तक सप्लीमेंट्री लिस्ट नही आई चूंकि कल अपना मामला सप्लीमेंट्री में लगेगा, आईये जाने कुछ खाश-
- शिक्षामित्र मामले की सुनवाई हेतु आज शिक्षा मित्रो की तरफ से अधिवक्ताओं का पैनल
- 02 मई विशेष : सीनियर लॉयर की वकालत करने वाले ये बताएँ कि आपके वकील साहब जाकर कोर्ट में बोलेंगे क्या ???
- आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ऐ के गोयल जी और न्यायधीश यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 20 पर
- अपना मामला सप्लीमेंट्री में , आईये जाने कुछ खाश : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- शिक्षामित्र केश की सुनवाई : दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की तरफ से अधिवक्ताओं का पैनल......
२- हम अपनी तैयारी के सन्दर्भ में अभी तक सीनियर अधिवक्ता 'हुजैफा अहमदी साहब ' से सम्पर्क साधे हुए है (अभी भी फीस अभाव 1लाख 50,000/-)लेकिन अभी तक लिस्ट नही आयी इस हेतु अभी तक कोई ब्रीफ नही हुई, साथ ही कल हुजैफा अहमदी साहब " पार्ट हर्ट" है जब तक लिस्ट नही आएगी तब तक स्पस्ट नही होगा की कल अहमदी साहब हमारे मामले में पहुच भी पाएंगे या नही, ऐसी स्थिति में लिस्ट आते ही अहमदी साहब जैसा समक्ष वकील देखना होगा इस हेतु हम बिलकुल तैयार बैठे है अभी भी।
3- 72825 भर्ती सदस्य अगर ये मान रहे है कि उनकी जीत हो चुकी है तो वो लोग इस भ्र्म से बाहर निकले क्योकि जब तक 15 व् 16 संशोधन निर्णीत नही हो जाता तब तक 72825 भर्ती की शतप्रतिशत जीत सुनिश्चित मान लेना, थोड़ा जल्दबाजी होगी, क्योकि मुख्य लड़ाई अकेडमिक बनाम टेट है। क्या ये वही 72825 टेट मोर्चा है जो हमेशा सत्य की लड़ाई के लिए फेसबुक से लेकर कोर्ट तक प्रयासरत था तो क्या अब ऐसी स्थिति में 15 व् 16 के विरोध में आप सब चुप बैठे रहेंगे।
अब सिर्फ अच्छी पैरवी ही आपको आपके लक्ष्य तक पंहुचा सकती है शेष आप खुद बुद्धिजीवी है।
शेष जल्द ही......
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- UPTET: यूपी टीईटी साल में दो बार होने के आसार, एनसीटीई पहले ही दे चुकी है निर्देश, एससीईआरटी भी सहमत
- ऐकेडमिक मैटर आज सुप्रीम कोर्ट में आदर्श गोयल जी और यू यू ललित जी की बेंच जायेगा सुना: इसके लिए यह होंगे वरिष्ठतम वकील
- 02 मई की सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी: आज सिर्फ शिक्षामित्र समायोजन और अकादमिक भर्ती केस ही सुने जाये
- शिक्षामित्र मैटर की सुनवाई 2 मई को कोर्ट नम्बर 13 में item no. 20 पर: टीम देवीलाल
- 2 मई की तैयारी के संबंध में
- 72825 भर्ती केस का सिविल अपील 4347-4375/2014 का आदेश रिज़र्व, 2 मई को केवल शिक्षामित्र व याची पर होगी सुनवाई
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines