डिग्री-डिप्लोमा के लिए कहां जाएगी 21 लाख की भीड़

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले युवाओं की खुशी कुछ दिन बाद काफूर होने लगेगी।
इसकी वजह उन्हें डिग्री, डिप्लोमा या फिर अन्य तालीम हासिल करने के लिए जूझना पड़ सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में युवा विभिन्न संस्थानों में दाखिले के लिए दौड़ लगाएंगे, उसके सापेक्ष सीटें कम हैं। मौजूदा
दौर में सबसे अधिक स्पर्धा एकेडमिक संस्थानों की बजाए तकनीकी संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए होगी। इसकी वजह हर कोई हुनरमंद बनने को बेकरार है। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार फिर परिणाम 82 फीसद से अधिक आया है। ऐसे में प्रदेश में 20 लाख 83 हजार 724 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।1इनके लिए प्रदेश में पांच केंद्रीय विश्वविद्यालय व दो दर्जन से अधिक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय हैं। वहां पर अधिक युवाओं को दाखिला दिलाने के लिए सीटें बढ़ाने का इंतजाम करना पड़ेगा। ऐसे ही तकनीकी संस्थानों की तादाद भी 400 से अधिक है, लेकिन इन संस्थानों में इतनी भी सीटें नहीं है कि इंटर उत्तीर्ण आधे छात्र-छात्रएं वहां दाखिला पा सके। ऐसे में युवाओं को गैर प्रांत की ही राह पकड़नी पड़ेगी। 1’>>इंटरमीडिएट में प्रदेश में 20 लाख 83 हजार 724 परीक्षार्थी सफल 1’>>प्रदेश में उच्च शिक्षा की तालीम पाने के अवसर सीमित

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines