Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आर्डर ऐसे आयेगा ... 72825 के पद सुरक्षित है , सभी एकेडमिक से हुई नियुक्तियां रद्द , सभी शिक्षा मित्रो की नियुक्तियां रद्द

हम सभी बड़ी बेचैनी से आर्डर का इंतज़ार कर रहे है ।
कब आएगा आर्डर....
.क्या आयेगा आर्डर में ....
सभी अपना अपना गैस लगा रहे है आयेगा क्या ?? किसी को नहीं पता ।
मेरी समझ में जैसे हमने अपने वकीलो से पता किया है आर्डर अगर नेट पर अपलोड होगा तो जून में ही 21 से 25 तक आ जायेगा ।
और अगर कोर्ट में बोलकर पढ़वाया जाता है तो जुलाई प्रथम सप्ताह में प्रबल संभावनाएं है ।
आर्डर में आयेगा क्या ???
सभी अपना अपना राग अलाप रहे है और सभी अपने को ही असली योद्धा बता रहे है कि जो भी किया हमने ही किया है । किया किसने क्या सबको पता है ।
मित्रो मेरे हिसाब से जैसा हमने किया है आर्डर ऐसे आयेगा ...
72825 के पद सुरक्षित है ।
सभी एकेडमिक से हुई नियुक्तियां रद्द ।
सभी शिक्षा मित्रो की नियुक्तियां रद्द ।
और सभी लगभग 4 लाख खाली पदों को दोबारा मेरिट लगाकर भरने का आदेश टाइम बाउंडिंग के साथ । आर टी इ एक्ट का अनुपालन करते हुए ।
जिसमे सभी टैट 2011 पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा ।
839 भी हमारे साथ ही उसी प्रक्रिया के रहेंगे ।
याची लाभ के लिए भी कहा गया है मगर उसकी सम्भावना कम ही है । जोर तो पूरा लगाया आया है उसके लिए भी ।
मित्रो बहुत विश्वास है भगवान पर और आप सभी के द्वारा दिल से किये गए कार्य से ।
आप निश्चिन्त रहे और भगवान से प्रार्थना करते रहे । आज तय है कि हम सभी को जॉब मिलने जा रही है एक बी एस ए से बात हुई वह और उसके साथ कई अन्य अधिकारी भी थे उन्होंने भी कहा कि आर्डर आपके पक्ष में आ रहा है ।
जय हिंद
जय टैट
आपका
रविंन्द्र दादरी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates