Advertisement

BTC: बीटीसी अभ्यर्थी की लाश रखने पर पुलिस ने चटकाई लाठी

इलाहाबाद।बीटीसी टेट प्रशिक्षित शिक्षक संघ के एक अभ्यर्थी की गंगा में डूबने से मौत होने के बाद शनिवार शाम सर्किट हाउस के बाहर लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। इस दौरान वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। बेरोजगार लड़के व लड़कियां इस घटना से सहम गए।
आधा दर्जन से अधिक अभ्यथिर्यों को चोटे आई हैं। बीटीसी टेट प्रशिक्षित शिक्षक संघ के पचासों अभ्यर्थी विभिन्न जिलों से रविवार को सीएम को ज्ञापन देने व भर्ती से रोक हटाने की मांग करने पहुंचे थे। जालौन जिले के रामनगर निवासी डॉक्टर आदर्श का बेटा ऋषि बबेल अपने दोस्त कमल के साथ रविवार सुबह इलाहाबाद पहुंचा। चौकी इंचार्ज संगम उमेश सिंह ने बताया कि ऋषि व कमल नाव से संगम नहाने गए थे। सुबह करीब छह बजे वहीं स्नान के दौरान ऋषि हादसे का शिकार हो गया। ऋषि के दोस्तों ने बताया कि शाम को चार बजे पोस्टमार्टम होने के बाद उसका भाई व दर्जनों साथी सर्किट हाउस पहुंचे। उस वक्त सीएम के निकलने की तैयारी जल रही थी। इधर ऋषि की लाश रखकर अभ्यर्थी मुआवजे की मांग करने लगे। एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा समेत कई अधिकारी उन्हें समझाने में लगे रहे लेकिन बाद में पुलिस ने जोर जबरदस्ती शुरू की। धक्कामुक्की करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसने विरोध जताया वह लाठी पाया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news