UP BED: बीएड अभ्यर्थी अब 11 जून तक भर सकेंगे च्वाइस

लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए चल रही प्रवेश काउंसिलिंग में अब अभ्यर्थी 11 जून तक अपनी च्वाइस भर सकेंगे।
काउंसिलिंग में डाक्युमेंट वेरिफिकेशन करवाने के बाद एनआइसी द्वारा भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पास नहीं पहुंचा है। वहीं बीएड में कुछ नए सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज व प्राइवेट डिग्री कॉलेज जोड़े गए हैं। ऐसे में ऊंची रैंक वाले अभ्यर्थियों को नुकसान न हो इसलिए च्वाइस भरने की प्रक्रिया को 11 जून तक बढ़ा दिया गया है। बीती छह जून को काउंसिलिंग करवाने वाले अभ्यर्थी भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे और अब सीट आवंटन की प्रक्रिया 12 जून को की जाएगी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा भारी पैमाने पर शिकायतें मिलने कि उन्हें ओटीपी नहीं मिल पा रहा है और वह च्वाइस नहीं भर पा रहे हैं, इसे देखते हुए च्वाइस लॉक करने की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है। वहीं छह जून को काउंसिलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों को भी फिर से नई च्वाइस भरने का मौका दिया जा रहा है, ताकि ऊंची रैंक वाले इन अभ्यर्थियों कोई घाटा न हो। क्योंकि काउंसिलिंग के बीच में नए कॉलेज भी जोड़े गए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में चेंज करवाना चाहता है तो वह 450 रुपये जमा करेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines