शिक्षकों की सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख होगी

लखनऊ : विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सामूहिक बीमा योजना की धनराशि 3.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी।
वहीं शिक्षकों की मांग पर सभी विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का भी गठन किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महामंत्री, डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महामंत्री और इसी तरह कर्मचारी संघ व छात्रसंघ के पदाधिकारी शामिल होंगे। ये निर्णय मंगलवार को उपमुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा के साथ विश्वविद्यालय व कॉलेजों के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने ग्रेच्युटी के संबंध में प्रत्यावेदन देने को कहा ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर यहां भी शिक्षकों को यह सुविधा देने पर विचार किया जा सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment