72825 केश मै पुराना एड बहाल नही होगा , भर्ती 72825 से ज्यादा पदो पे होगी

72825 केश मै पुराना एड बहाल नही होगा भर्ती 72825 से ज्यादा पदो पे होगी।
1 अगर पुराना विज्ञापन हाइकोर्ट से बहाल हुआ तो दीपक मिश्रा ने 97/105 90/105 क्यो रखा जबकि बो साफ कह सकते थे कि हाइकोर्ट का आदेश पालन करो हम सुनबाइ करेगे।
निश्चित रूप से दीपक मिश्रा जी ने माना है कि पुराना बिज्ञापन खामियो और असमानता से पूर्ण है।
2 याची राहत मिल सकती है क्योकि सभी मानक पूर्ण करते है और दीपक मिश्रा जी ने कुछ बिशेष सोचकर ही याची राहत दी थी क्योकि वो भी जानते थे कि अदालत और जंग मै एक पार्टी तो हारती ही है ऐसे मै याची राहत देने की क्या तुक थी जबकि सारी दुनिया को पता है कि जो हारेगा बो नौकरी नही कर सकता।
3 नया विज्ञापन वहाल होने पे असमंजस है a एक पद पर 2 बार भर्ती नही हो सकती
b बिहार केस मै सुप्रीम कोर्ट ने ही दो बिज्ञापन से दोगुने (35000+35000) पद भरबाये दोनो बिज्ञापन सही माने थे
4 ये सिविल केश है क्रिमनल केश नही इन केशो मै अदालत हमेशा ज्यादा लोगो को लाभ पहुँचा देती है क्योकि किसी के हित का हनन नही होता।
5 सुप्रीम कोर्ट ने जो नौकरी कर रहे उनको सुरक्षित माना ना कि पुराने विज्ञापन को इसलिये याची राहत मिलना तय है
6 1981 सर्विस नियमाबली मै वर्गीकरण नही है और नियमावली मै संसोधन किये बगैर वर्गीकरण करना ही मुख्य वजह है जिसके कारण पुराना बिज्ञापन सही नही ठहराया जायेगा और याची राहत मिलेगी।
72825 का निर्णय जो नौकरी कर रहे वो सुरक्षित+याची लाभ।
विरोधी सहयोगी पोस्ट सेव करले।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment