गाजियाबाद में बेसिक शिक्षकों को तबादला मिलने के बाद तैनाती नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : गाजियाबाद में अंतरजनपदीय तबादले होने के बाद भी कई शिक्षक-शिक्षिकाओं की अब तक भी तैनाती नहीं हुई है।
ऐसे में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को यह सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने बेसिक शिक्षा विभाग भी पहुंचे, लेकिन इन्हें वहां बीएसए नहीं मिले। इस कारण शिक्षक- शिक्षिकाओं में रोष और बढ़ गया। शिक्षिका सुनीता ने बताया कि वह अलीगढ़ में पढ़ाती हैं और उनका पैतृक घर यहां पर है। लंबे समय से वह अंतरजनपदीय तबादले के लिए कोशिश कर रही हैं। अब लंबे समय बाद उनका तबादला किया गया है तो अब यहां उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही है। ऐसे में वह क्या करें? इसी कारण सभी अध्यापकों में रोष है। लगभग 15 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। वहीं इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव का कहना है कि शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से तबादलों की प्रार्थना की थी। इसका अभी तक लिखित रूप से कोई आदेश नहीं आया है। इसलिए वह अभी यहां इनकी तैनाती नहीं करा सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines