बायोमीट्रिक मशीन के फेर में शिक्षक नेता

फरुखाबाद : माध्यमिक शिक्षक संगठनों के कई नेता अपनी मर्जी के मालिक हैं। जब मन होता है, वह विद्यालय आते हैं। जब मन होता, वापस चले जाते हैं।
इस मनमर्जी पर लगाम को अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षक उपस्थिति को बायोमीट्रिक मशीन लगने लगी हैं।1राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों की उपस्थिति पहली जुलाई से बायोमीट्रिक मशीन से शुरू हो गई। इसके बाद सरकारी सहायता प्राप्त निजी कालेजों में भी मशीन लगने लगी हैं। जिन विद्यालयों में मशीन लग रही हैं, उनमें शिक्षक संगठनों के कई पदाधिकारी शिक्षक भी कार्यरत हैं।
समय पर आने लगे शिक्षक : भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने बताया कि बायोमीट्रिक मशीन लगने से सभी शिक्षक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुबह 7.30 से 7.50 बजे तक आ जाते हैं। ज्ञातव्य है कि भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में शिक्षक संगठनों के कई पदाधिकारी कार्यरत हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment