2013 बैच आप चैन की सांस लीजिये।
ज्ञान सिंह द्वारा 2012 और 2013 बैच हेतु ग्रेडिंग पर केस का सार अपलोड हो चुका है।
मुख्य बिंदु निम्न प्रकार हैं जिसमें कुछ पुरानी गलत खबरों का भी खण्डन किया गया है। -
2. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से विभाग एवं सिस्टम को स्पष्ट रूप से ग्रेड और श्रेणी को निर्धारित ना करने के लिए सिस्टम को दोषी ठहराया है।
3. कोर्ट ने भर्ती पर तब तक रोक लगा दी है जब तक कि SCERT एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी अपनी रिपोर्ट में अपने मानक समान एवं दुरुस्त करके अपनी चयन प्रक्रिया दोबारा प्रारम्भ नहीं करते।
4. सारी अफवाहों का खण्डन हुआ जिसमें कहा गया था कि 2013 बैच को कोर्ट ने ग्रेड के अनुसार गुणांक देने को कहा है।
5. सारा जिम्मा और ठीकरा कोर्ट ने विभाग के सर फोड़ा है तथा 2013 बैच के बैच के बच्चों के साथ अलग व्यवहार की बात आर्डर में कहीं नहीं कही गयी है।
मेरा विश्लेषण -
केवल एक चीज़ जो खरे सबसे बेहतर अपने क्लाइंट के लिए कर सकते थे, वो था स्टे लगवाना जो कि वो लगवा चुके और वो जानते हैं कि scErt अपनी रिपोर्ट जल्दी सबमिट करने से रहा।
अब बस एक बिंदु पर विभाग फंस रहा है और वो है हर बैच के लिए फेल प्रतिशत अलग होना, जो विभाग को परेशान करेगा।
अंत में नयी चयन लिस्ट वर्तमान लिस्ट से भिन्न नहीं होगी, ऐसा मेरा विचार है, क्योंकि कोर्ट ने कहीं भी 2013 बैच को अलग से या कम गुणांक देने का निर्देश नहीं दिया है।
जब बात समान मानक लाने की होगी, तो साफ है कि 2013 बैच का अहित होना लगभग असंभव है। क्योंकि किसी भी अनियमितता पर कोर्ट का रास्ता 2013 बैच हेतु भी खुला होगा और अंत में मानक समान ही पाये जाएंगे
2013 बैच चैन की सांस ले सकता हैc/p।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ज्ञान सिंह द्वारा 2012 और 2013 बैच हेतु ग्रेडिंग पर केस का सार अपलोड हो चुका है।
मुख्य बिंदु निम्न प्रकार हैं जिसमें कुछ पुरानी गलत खबरों का भी खण्डन किया गया है। -
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
- PPF प्लान NPF से कहीं ज्यादा बेहतर : 5000 रुपये प्रति माह का calculation
- 11 फरवरी की गाइड लाइन TET की अनिवार्यता को पुनः दोहरा दिया गया : एस के पाठक
- संघर्ष के 6 वर्षों में NCTE की भूमिका पर पोस्ट और उसका विस्तार : S K Pathak
- लखनऊ-यूपी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, यह हुए आज की बैठक में फैसले
- बीटीसी की 84 हजार सीटों पर प्रवेश शुरू, परीक्षा नियामक प्राधिकारी आज जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
2. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से विभाग एवं सिस्टम को स्पष्ट रूप से ग्रेड और श्रेणी को निर्धारित ना करने के लिए सिस्टम को दोषी ठहराया है।
3. कोर्ट ने भर्ती पर तब तक रोक लगा दी है जब तक कि SCERT एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी अपनी रिपोर्ट में अपने मानक समान एवं दुरुस्त करके अपनी चयन प्रक्रिया दोबारा प्रारम्भ नहीं करते।
4. सारी अफवाहों का खण्डन हुआ जिसमें कहा गया था कि 2013 बैच को कोर्ट ने ग्रेड के अनुसार गुणांक देने को कहा है।
5. सारा जिम्मा और ठीकरा कोर्ट ने विभाग के सर फोड़ा है तथा 2013 बैच के बैच के बच्चों के साथ अलग व्यवहार की बात आर्डर में कहीं नहीं कही गयी है।
मेरा विश्लेषण -
केवल एक चीज़ जो खरे सबसे बेहतर अपने क्लाइंट के लिए कर सकते थे, वो था स्टे लगवाना जो कि वो लगवा चुके और वो जानते हैं कि scErt अपनी रिपोर्ट जल्दी सबमिट करने से रहा।
अब बस एक बिंदु पर विभाग फंस रहा है और वो है हर बैच के लिए फेल प्रतिशत अलग होना, जो विभाग को परेशान करेगा।
अंत में नयी चयन लिस्ट वर्तमान लिस्ट से भिन्न नहीं होगी, ऐसा मेरा विचार है, क्योंकि कोर्ट ने कहीं भी 2013 बैच को अलग से या कम गुणांक देने का निर्देश नहीं दिया है।
जब बात समान मानक लाने की होगी, तो साफ है कि 2013 बैच का अहित होना लगभग असंभव है। क्योंकि किसी भी अनियमितता पर कोर्ट का रास्ता 2013 बैच हेतु भी खुला होगा और अंत में मानक समान ही पाये जाएंगे
2013 बैच चैन की सांस ले सकता हैc/p।
- कमाई का जरिया बन फर्जी शिक्षक संगठन, बीएड, बीटीसी टीईटी पास वालों को कोर्ट से न्याय दिलाने के नाम कर रहे ठगी
- B.Ed वालों के लिए बहुत ही जल्दी बड़ी भर्ती : मुख्यमंत्री
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : 172000 शिक्षामित्रों, 99000 अकैडमिक, 72000 टी ई टी मेरिट सबको समाप्त करके खुली प्रतियोगिता की संभावना
- कैसे होगा न्याय : ये संभव नही की 83 वाला नियुक्त रहे और 115 वाला कम्पटीशन दे
- जनरल ऑर्डर आएगा : सभी टेट पास रिक्त पदों के योग्य , सभी टेट 2011 पास को ये नौकरी मिलेगी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments