Breaking Posts

Top Post Ad

TGT PGT: टीजीटी-पीजीटी वर्ष 2016 की परीक्षा अक्तूबर में

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2016 के नौ हजार से अधिक पदों के लिए अक्तूबर में परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने मंगलवार को परीक्षा की तिथियां जारी कर दी।
लिखित परीक्षा 8, 15, 22 और 29 अक्तूबर को होगी। हालांकि किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी यह बाद में तय करेंगे।
अध्यक्ष ने प्रतियोगी छात्रों को भरोसा दिलाया है कि टीजीटी-पीजीटी वर्ष 2011 के परिणाम और साक्षात्कार की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए 30 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे जिसमें 10,71,382 प्रतियोगियों ने फार्म भरे थे। प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए 6,55,304 जबकि प्रवक्ता के 1344 पदों पर 4,16,078 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। 2016 की शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि और 2011 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र बारह लाख बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार से चयन बोर्ड के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे। इसके बाद अध्यक्ष ने परीक्षा तिथि जारी कर दी। प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, विक्की खान, अभिषेक सिंह, सिकन्दर, उमा शंकर सिंह, संगीता, कंचन, शकुन्तला, अर्चना, अनिल सिंह, राजू, अशोक सिंह आदि शामिल थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook