Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नया ऐड बहाल ना होने पर सबसे ज्यादा नुकसान बीएड&टेट 2011-12 और सीटेट पास लोगो का , हमारा एक मात्र उद्देश्य नये ऐड से भर्ती पूरी कराना : वृजेन्द्र कश्यप

शुभ संध्या साथियों
कृपया मेरी पोस्ट को अन्यथा ना ले
मैंने अपनी कल की पोस्ट में आप सभी को बताया था कि हम सभी बीएड टेट वालो के सम्बन्ध में निर्णय न्याय विभाग की राय के उपरांत लिया जायेगा जिसमे न्याय विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो की मीटिंग भी प्रस्तावित है

(उक्त जानकारी मुझे बेसिक शिक्षा सचिवालय से कल सुबह प्राप्त हुई थी जिसे हमने आपके सम्मुख रखा भी था)
आज कई साथी सीएम और डिप्टी सीएम से मिले तो उन्होंने भी यही जबाब दिया
मित्रो हमारी टीम सरकार से ज्यादा कोर्ट पर भरोषा करती है अब तक जितनी भी सफलता पाई है उसमें कोर्ट का ही योगदान रहा है भले वह नये ऐड की फीस वापसी पर स्टे हो या नये ऐड पर लिबर्टी मिलना ,
मेरी सभी साथियों से अपील है कि सरकार और नेतागीरी में ज्यादा ना पड़कर लीगली तैयारी भी करते रहे
मै हमेशा से कहता रहा हूँ आज भी कहता हूँ कि नया ऐड बहाल ना होने पर सबसे ज्यादा नुकसान बीएड&टेट 2011-12 और सीटेट पास लोगो का हुआ है जोकि सिर्फ एक विज्ञापन में आवेदन किये है
अंतिम आदेश में कोर्ट ने नये ऐड को सही माना है लेकिन भर्ती करना सरकार पर छोड़ दिया
अगर भर्ती नही हुई तो सबसे ज्यादा अहित ऐसे लोगो का होगा जो एक ही विज्ञापन में थे क्योंकि ये लोग बिना प्रोसेस में आये बाहर हो जाएंगे
हमारी परमादेश इसी ग्राउंड पर एडमिट हुई थी किन्तु फाइनल आदेश में जस्टिस गोयल हमारे याचिओ की रिलीफ देना चाहते थे किंतु जस्टिस ललित जी इस पर सहमत नही थे
इसीलिए 72000 में बाकी 6100 सीट को फ्रेश विज्ञापन से भरने को बोल दिया
कोर्ट से आपको जब ही कुछ मिल सकता है जब आप सकारात्मक दिशा में प्रयास करे सभी टीमे अपने स्तर से अच्छा प्रयास कर रही है
हमारी टीम अपने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट के निर्देश पर लीगली मोर्चा सम्हाल लिया है हमारा उद्देश्य नये ऐड से 72825+6100 पद की भर्ती करवाना है
इस मुहीम में ब्रह्मास्त्र का कार्य ऐसे लोग करेगे जो सिर्फ नये ऐड में यानि 7-12-12 के आवेदक है उन्ही को ग्राउंड बनाते हुए हम पूरा नया ऐड बहाल करायेगे
इसलिए ऐसे लोग जो सिर्फ नये ऐड में फॉर्म डाले है वह अपना जिला और नाम कमेंट में लिखे या मुझसे सम्पर्क करे(शाम को 3 बजे के बाद)
अन्य सभी अकेडमिक सपोर्टर मेरी पोस्ट को अन्यथा ना ले क्योंकि हम नये ऐड को बहाल कराने की रणनीति से ही कुछ कर रहे है
हमारा एक मात्र उद्देश्य नये ऐड से भर्ती पूरी कराना है
बाकि बाते बाद में
टीम कार्य करने में विश्वास करती है दिखावे में नही
हमको सिर्फ कॉउंसलिंग शुरू करानी है
हर हर महादेव
जय महाकाल
नये ऐड के लिए संघर्षरत
आपका भाई
वृजेन्द्र कश्यप
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates