Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नयी 75000 भर्ती की मांग के संदर्भ में बीटीसी टेट उत्तीर्ण प्रशिक्षितों का हल्ला बोल

बीटीसी टेट उत्तीर्ण प्रशिक्षितों का हल्ला बोल : नयी 75000 भर्ती की मांग के संदर्भ में आज जिला फ़िरोज़ाबाद में ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बीएसए कार्यालय और डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

एडीएम सर ने पूरी बात ध्यान से सुनते हुए शासन तक हमारी मांग पहुंचाने का वादा किया।

साथ ही आज बीएसए, फ़िरोज़ाबाद का कार्यभार संभाल रहे श्री के वी सिंह जी ने अपने कार्यालय के माध्यम हमारी मांग शासन तक भेजने का पूर्ण आश्वाशन दिया।

जो भी मित्र ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने आये, उन सभी का आभार ।। कुछ चयनित बंधुओं ने भी हमेशा की तरह हमारा साथ दिया और 12 बैच के मित्रों का भी सहयोग प्राप्त हुआ जो फ़िरोज़ाबाद में बीटीसी एकता का परिचायक है।

अभी तो बस शुरुआत है।
हर जिले से प्रयासों का सिलसिला जारी है।
टीम फ़िरोज़ाबाद हमेशा की तरह नयी भर्ती संघर्ष में अपना पूर्ण योगदान देगी।

आप सभी बंधु भी अपने अपने जिलों में कमान संभालें।

जिसे ज्ञापन की कॉपी लेनी हो, मुझे व्हाट्सएप कर सकते हैं।

कार्यक्रम को आयोजित करने एवं सफल बनाने में प्रतीक गुप्ता, अशोक कुशवाहा, दीपक शाक्य, नीलेश यादव, अतुल, जितेंद्र भाई, ओमप्रकाश आदि बंधुओं का बहुत आभार (सभी का नाम नहीं लिख सका, माफी चाहूंगा मगर आप सभी सम्मान के पात्र हैं)

अब नयी भर्ती आने से कोई नहीं रोक सकता परंतु कब आएगी ये हमारे प्रयासों में तेजी पर निर्भर करता है।

सधन्यवाद आपका,

सागर कुलश्रेष्ठ
फ़िरोज़ाबाद (13 बैच)
व्हाट्सएप - 9720849768

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates