Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र व फर्जी सफेदायुक्त टीईटी के बारे में मैं कुछ बाते : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

बड़े शर्म की बात सरकार निर्दोष शिक्षामित्र की आवाज को दबाना चाहती है पचीस जुलाई को मा० सुप्रीम कोर्ट ने अपना अप्राकृतिक फैसला सुनाया शिक्षा मित्र फैसले से आहत होकर अवसाद में चला गया और चालीस लोग मर चुके हैं क्योंकि उसका कोई दोष नहीं
शिक्षा मित्रों के साथअन्याय हुआ है मैंने फेसबुक पर शिक्षा मित्र पर चर्चा करने की कोशिश की हमारी बहस पर कईयों ने सकरात्मक और कईयों ने नकरात्मक विचार दियें
दोनों के लिए मैं शिक्षा मित्र व फर्जी सफेदायुक्त टीईटी के बारे में मैं कुछ बाते रख रहाँ हूँ यदि किसी के पास जबाव हो तो जरूर दे

पहला प्रश्न _जब शिक्षा मित्र नियुक्ति हुआ था क्या वह सिर्फ अकेला फार्म भरा था ?

दूसरा प्रश्न_शिक्षा मित्र पद पर जिसका चयन हुआ था उसका सभी आवेदनकर्ताओं से उच्च मेरिट थी या निम्न ?

तीसरा प्रश्न_क्या उस समय स्नातक का अंक पत्र माँगा गया था ?

चौथा प्रश्न-क्या उस समय कोई भी अभ्यर्थी टेट उतीर्ण होकर आता था ?

पाचवाँ प्रश्न_शिक्षा मित्र विद्यालय पर बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त हुआ था या किसी और कार्य के लिए ?

छठा प्रश्न-- शिक्षा मित्र की मेरिट उस समय उच्च थी या निम्न ?

सातवाँ_ शिक्षा मित्र गरीब किसान या मजदूर के घर का था कि पूँजीपति के घर का ?

आठवां प्रश्न_शिक्षा मित्रो ने अपनी जवानी अल्प मानदेय में नहीं गवायाँ ?

नवाँ प्रश्न- क्या आज सभी शिक्षा मित्र स्नातक (बीए , बीएससी, बी काम) बीटीसी और अधिकांश टीईटी पास है कि नहीं ?

दसवाँ प्रश्न_शिक्षा मित्रों का समायोजन चुनी हुई सरकार ने किया था या ठेकेदार ने ?

ग्यारहवाँ प्रश्न - क्या सरकार ने नियमावली नहीं संसोधन किया क्या यह राज्य सरकार द्वारा पहला संसोधन था ?

दूसरी तरफ सफेदायुक्त टीईटी को आप देखें

पहला प्रश्न- 2011 टीईटी का परीक्षा कराने वाला जेल में गया कि नहीं ?

दूसरा प्रश्न - टीईटी की फर्जी मार्कशीट पकड़ी गई कि नहीं ?

तीसरा प्रश्न- सफेदायुक्त टीईटी बेची गई कि नहीं ?

तीसरा प्रश्न - टीईटी मेरिट सही है कि ऐकडमिक मेरिट ?

चौथा प्रश्न - मायावती सरकार ने संसोधन किया था तो मायावती जी मुख्यमन्त्री थी लेकिन जब अखिलेश सरकार ने संसोधन किया तो अखिलेश जी क्या कुछ और थे ?

पाचवाँ प्रश्न -839 याची लाभ क्या है ?

छठा प्रश्न_कम नम्बर वाला स० अ० अधिक वाला नहीं क्यों-?

सातवाँ प्रश्न- कोर्ट में जायेंगे तभी नौकरी मिलेगी भले ही आपके पास ज्यादा नम्बर हो ?

आठवाँ प्रश्न- 72825 को एन सीटीई ने अनुमति दी है कि नहीं ?

नवाँ प्रश्न- बीएड प्राइमरी के लिए है कि माध्यमिक के लिए ?

सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्र को न्याय नहीं मिला

शिक्षा मित्र का आज क्रूर सरकार से हारने का कारण
जैसे
उसने डिग्री शैक्षिक कारखाने से नहीं खरीदी
वह किसान मजदूर के घर का है
वह गरीब है असहाय है
उसने इतना दिन गरीबों के बच्चों को क्यों पढाया

इस'लिए सभी शिक्षा मित्र पन्द्रह अगस्त को कसम खाकर अन्याय के विरोध में स्वतन्त्र होने के लिए तैयार है इसके लिए प्राणों की आहूति देना पड़ेगी तो लोग खुशी खुशी तैयार हैं
शेष फिर अगली पोस्ट में
आपका
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates