Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी संगठन के पदाधिकारी/शिक्षामित्र भाइयों /बहनों से गाजी इमाम आला की अपील

*सभी संगठन के पदाधिकारी/शिक्षा मित्र भाइयों /बहनों से अपील ,*
*आप सभी को संगठन के तरफ से बताना चाहता हूँ।मा० मुख्य मंत्री जी से वार्ता के बाद अभी दूबारा शासन स्तर पर बार्ता नही हुई है जो एक दो दिन मे होने की संभावन है।*
*मित्रो आज संगठन का पुरा प्रयास है कि दूबारा शिक्षक पद किस तरह ससम्मान वापस मिले,आप लोगों को यह भी समझना चाहिए कि, शासन द्वारा अपने स्तर से पद को लेकर कोई सुझाव दिया जाता है तो वह शासन का नीजी मामला है या किसी समाचार पत्र में कोई खबर आता है वह अखवार की सवतंत्रता है वह कुछ भी लिखे उनको कौन रोक सकता है।*
*मित्रों मै आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहता हूँ शिक्षक पद से नीचे कोई समझौता नही होना है।लेकिन शिक्षक बनने या बने रहने के लिए कोई न कोई रस्ता तो निकालना ही पडेगा ,चाहे कानून बनाकर या कोई और भी रास्ता हो।*
*आप लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं आज जो समय है झ्स समय  सूझबूझ से कोई ऐसा रास्ता निकलना होगा की भविष्य में पुनः कोर्ट /कचहरी का चक्कर न लगाना पडे।*
*आप सभी लोग भ्रामक खबर पर ध्यान न दे बात चीत के बाद ही कोई रस्ता निकल सकता है अौर आप लोगों से विनम्र निवेदन है की भ्रामक खबर न डाले ।भविष्य के लिए विचार कर के रास्ते को ढूढने दे इस समय राजनिति करने का समय नही है एकजूट रह कर ही लडाई जीता जा सकता है आप सभी से सहयोग की अपील है।*
*नोट:-हमारे वाटसप नंम्बर पर कदापि फोन न करे अपने भविष्य के लिए हमारा बस इतना सहयोग जरूर करे,अौर नही इस समय सभी लोगों का फोन ही रिसीव कर सकते है या तो आप लोगों से बात करे या आप के भविष्य की लडाई लडे इसलिए सभी से पुनः अपील लगातार फोन न करे।*
*आप का सम्मान वापस जरूर लौटेगा थोडा समय जरूर लग रहा है।*
       *गाजी इमाम आला*
*प्रेदश अध्यश:-U.P.P.S.M.S/S.S.S.A.U.P*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates