Breaking Posts

Top Post Ad

बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल का सर्किट हाउस में जबरदस्त घेराव, अध्यादेश के आश्वासन पर छोड़ा

आज सहारनपुर में माननीया बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी का सर्किट हाउस में जबरदस्त घेराव किया गया। जब तक उन्होंने ठोस आश्वासन नही दिया तब तक उनकी vip गाड़ी को हिलने तक नहीं दिया। मंत्री जी को सहारनपुर से शामली कार द्वारा जाना था।
उन्हें दो घण्टे तक शिक्षा मित्रो के साथ रहने को मजबूर होना पड़ा।
हमारी मांगे थी हमे अद्यादेश द्वारा सहायक अद्यापक का पद  चाहिए। जब तक अद्यादेश नही आ जाता तब तक समान कार्य समान वेतन चाहिए।
शिक्षा मंत्री जी ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही तो सभी साथियो
ने एक साथ कहा हमे बीच का रास्ता नही चाहिए। हमे अपना पूरा वेतन पूरा सम्मान वापस चाहिए।
जब जलीकट्टू पर अद्यादेश आ सकता हैं तो यहाँ तो 172000 परिवारों की जिंदगी और मौत का सवाल है।

मंत्री जी ने कहा है कि मैं आज ही माननीय मुख्य मंत्री जी से मिलकर अद्यादेश पर बात करूंगी था आप लोगो का ज्ञापन स्वम माननीय मुख्य मंत्री जी को दूंगी।

तब जाकर मंत्री जी सहारनपुर से शामली के लिए प्रस्थान कर सकी।

शिक्षा मित्र एकता जिंदाबाद

सन्युक्त शिक्षा मित्र संघर्ष मोर्चा
सहारनपुर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook