Breaking Posts

Top Post Ad

यूईआरसी में शुरू हुई शिक्षामित्रों के लिए टीईटी कोचिंग

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: शिक्षामित्रों के लिए नि:शुल्क टीईटी को¨चग का शुभारंभ बीएसए ने मुख्यालय स्थित यूईआरसी में किया। उन्होंने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयास की सराहना की। इसी प्रकार अन्य ब्लाकों में भी यह को¨चग चलाई जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। शिक्षामित्रों को लगन से टीईटी की तैयारी करनी चाहिए। ताकि वे आगामी टीईटी परीक्षा में पास हो सकें। उन्होंने शिक्षामित्रों को परीक्षा से संबंधित कई प्रकार के टिप्स दिए। को¨चग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के लिए पर्यावरण में साकेत बिहारी शुक्ल, सामान्य विज्ञान में आलोक साहू व गणित में किशन कुमार मिश्र पढ़ाएंगे। डायट के पूर्व प्रवक्ता बीपी ¨सह, लवकुश द्विवेदी, कमलेश मिश्र, अजय यादव, हेमराज गर्ग, दिनेश ¨सह, सुनील नवोदित, मनीष शुक्ला,अराधना ¨सह, मनीषा त्रिवेदी, शकुंतला वर्मा व वंदना यादव सहित तमाम शिक्षकों ने को¨चग प्रारंभ कराने में सहयोग प्रदान किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बुधवार को दस बजे लालता रोड मऊ, बारह बजे राजापुर में नि:शुल्क को¨चग का उद्घाटन जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook